नरेंद्र मोदी ने जिस शेर की फ़ोटो शेयर की उसकी कहानी

शेर

इमेज स्रोत, DIPAK VADHER

    • Author, दीपक चुड़ासमा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, गुजराती सेवा

एशियाई शेर की एक फ़ोटो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल हो रही है.

इस वायरल हो रही फ़ोटो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रीट्वीट किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस तस्वीर की तारीफ़ करते हुए लिखा है, "शानदार गिर का शेर. प्यारी तस्वीर!"

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कम उम्र का शेर पेड़ पर खड़ा है. इस तस्वीर को बीट गार्ड दीपक वाढेर ने लिया है. बीबीसी की गुजराती सेवा ने बीट गार्ड से बात की और इस वायरल तस्वीर के बारे में पूछा.

जूनागढ़ डिवीज़न के उप वन संरक्षक डॉक्टर सुनील कुमार बेड़वाल ने बीबीसी गुजराती से कहा यह तस्वीर रूटीन ड्यूटी के समय ली गई. बीट गार्ड दीपक वाढेर अपनी बीट की रूटीन पेट्रोलिंग पर थे जब उन्होंने शेर को देखा और उसकी तस्वीर ले ली.

उन्होंने कहा कि यह उनकी ड्यूटी है और अपनी ड्यूटी के तहत उन्होंने यह तस्वीर ली. वह अक्सर वन्य जीवन और जंगली जानवरों की तस्वीरें लेते रहते हैं.

शेर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, गिर अभ्यारण्य में 500 से अधिक शेर हैं

'शेर मुझे तस्वीर के लिए पोज़ दे रहा था'

दीपक ने इस तस्वीर के बारे में बताया, "जिस पेड़ पर शेर खड़ा था वह बहुत ऊंचा नहीं था तो तस्वीर लो एंगल से ली गई ताकि पेड़ विशाल लगे."

यह तस्वीर जूनागढ़ के गिर वन्यजीव अभयारण्य में ली गई है जो तकरीबन 100 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है.

2015 की गणना के अनुसार, उस इलाक़े में तकरीबन 33 शेर हैं.

बीट गार्ड दीपक वाढेर बताते हैं, "गिर वन्यजीव अभ्यारण्य में मैं पेट्रोलिंग कर रहा था. तभी मैंने एक शेर दिखा. कुछ ही समय में युवा शेर खाखरा पेड़ पर चढ़ गया."

"जब मैंने देखा कि शेर मुझे तस्वीर के लिए पोज़ दे रहा है तो मैंने अपना कैमरा शुरू किया और यह तस्वीर ली."

"यह कुछ समय पहले ली गई थी लेकिन अब यह वायरल हो गई है. मुझे फ़ोटोग्राफ़ी का शौक है और मैं दूसरे जानवरों की तस्वीरें भी लेता हूं. मेरी ड्यूटी जानवरों और जंगल की सुरक्षा करना है और मैं शेरों की आवाजाही पर भी नज़र रखता हूं."

वह कहते हैं, "मैं अभी वन विभाग में हूं तो मेरे लिए आसान है कि मैं अपने जुनून को यहां पूरा करूं. मुझे यह करना पसंद है."

जूनागढ़ के गिर राष्ट्रीय उद्यान में इस समय 500 से अधिक शेर हैं. यहां शेरों की संख्या के आंकड़े कुछ इस तरह हैं.

शेरों की संख्या

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)