चिड़ियाघर से भागे दो शेर, बाघ और तेंदुआ पकड़े गए

इमेज स्रोत, Getty Images
पश्चिमी जर्मनी में ल्यूनबाख़ के एक चिड़ियाघर से भागे दो शेर, दो बाघ और एक तेंदुआ पकड़े गए हैं.
ड्रोन के ज़रिए जब इन्हें ढूंढा गया तो ये जानवर चिड़ियाघर के कंपाउंड में ही घूमते पाए गए.
इससे पहले स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सलाह दी थी कि वे अपने घर में ही रहें और भागे हुए जानवरों में से कोई भी दिखाई दे तो पुलिस को कॉल करें.
एफ़िल नामक एक निजी चिड़ियाघर के प्रवक्ता ने एएफ़पी को बताया कि यहां से एक भालू भी फ़रार हुआ था लेकिन उसे गोली मार दी गई थी.

इमेज स्रोत, AFP
जर्मन मीडिया ने लिखा है कि रात भर बारिश और तूफ़ान के बाद आई बाढ़ के कारण ये जानवर बाहर आने में कामयाब हो गए थे.
1965 में यह चिड़ियाघर स्थापित किया गया था जिसमें शुरुआत में केवल कुत्ते, गधे और जंगली सुअर थे.
चिड़िया घर की वेबसाइट के अनुसार, अब इसमें तकरीबन 400 जानवर हैं और हर साल 70 हज़ार लोग यहां आते हैं.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












