इस शेरनी ने अपने ही शेर को मार डाला

शेरनी जुरी

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका के एक चिड़ियाघर में एक शेरनी ने अपने तीन शावकों के पिता शेर को मार डाला है. 12 साल की शेरनी जूरी, 10 साल के शेर नियाक के साथ इंडियानापोलिस चिड़ियाघर में साल 2015 से रह रही थी. जूरी ने नियाक के साथ तीन शावकों को जन्म दिया था.

चिड़ियाघर ने एक फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए इसकी जानकारी दी और कहा, ''इस मामले की समीक्षा की जा रही है. नियाक एक शानदार शेर था जिसे हम सभी हमेशा याद रखेंगे.''

चिड़ियाघर के कर्मचारी ने बताया कि उनकी गुफा से तेज़ दहाड़ की आवाज़ आ रही थी. जब कर्मचारी वहां पहुंचे तो जूरी ने नियाक की गर्दन पकड़ी हुई थी. कर्मचारियों की तमाम कोशिशों के बावजूद वह नियाक को बचा नहीं सके और दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

चिड़ियाघर की देखभाल करने वाले डेविड हैगन कहते हैं, ''हमारा चिड़ियाघर के हर जानवर के साथ एक रिश्ता कायम हो जाता है. ऐसे में इनका मरना हमें प्रभावित करता है. हमारे लिए नियाक एक परिवार के सदस्य जैसा था.''

चिड़ियाघर के अधिकारियों ने ये भी बताया कि शेरों के इस जोड़े के बीच किसी तरह का मनमुटाव कभी नहीं देखा गया. आख़िर ऐसा क्यों हुआ, इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)