राहुल के मसूद अज़हर को 'जी' कह कर बुलाने पर भाजपा भड़की: आज की पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली में सोमवार को एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अज़हर को 'मसूद अज़हर जी' बुलाने पर बीजेपी ने आलोचना की है.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, "राहुल गांधी और पाकिस्तान के बीच क्या सामान्य है? आतंकियों के लिए प्रेम."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
राहुल गांधी ने कहा था, "जब इनकी पिछली सरकार थी उस दौरान आज के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल एक विमान में मसूद अज़हर जी के साथ बैठकर उन्हें कंधार में छोड़कर आ गए थे."
- यह भी पढ़ें | बालाकोट में भारत को एयर स्ट्राइक से क्या मिला

इमेज स्रोत, Getty Images
रमजान के दौरान चुनाव कराने पर चुनाव आयोग
रमजान के महीने के बीच चुनावों की तारीखों पर छिड़े सवालों को चुनाव आयोग ने नकारते हुए कहा है कि चुनावों के दौरान मुख्य त्योहारों और शुक्रवार का ध्यान रखा गया है.
आयोग की ओर से सोमवार को जारी प्रतिक्रिया में कहा गया है रमजान के दौरान पूरे महीने के लिए चुनाव प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता.
कुछ पार्टियां और नेता इस पर सवाल उठा रहे थे. हालांकि एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि इस मसले पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में चुनाव होना अच्छा है और मुसलमान इस महीने में ज़्यादा वोट करेगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
सुप्रीम कोर्ट में 10 फ़ीसदी आरक्षण पर 28 को सुनवाई
सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए 10 फ़ीसदी आरक्षण का मामला संविधान पीठ को सौंपने पर सुप्रीम कोर्ट 28 मार्च को सुनवाई करेगा.
चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने कहा कि 28 मार्च को सुनवाई होगी और तभी विचार किया जाएगा कि इसे संविधान पीठ को सौंपने की जरूरत है या नहीं.
सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले 10 फीसदी आरक्षण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
- यह भी पढ़ें | अनंत हेगड़े ने राहुल गांधी से मांगा डीएनए सबूत

इमेज स्रोत, Boeing
एक हज़ार घंटे के अनुभव वाले ही उड़ा पाएंगे वोइंग 737
इथियोपिया में बोइंग के 737 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारत के विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा है कि भारतीय एयरलाइंस के वही पायलट 737 मैक्स-8 उड़ा पाएंगे जिनके पास 1,000 घंटे का हवाई जहाज़ उड़ाने का अनुभव होगा.
डीजीसीए ने सह-पायलट के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए हैं. 737 मैक्स-8 उड़ाने वाले सह-पायलट के पास 500 घंटे की उड़ान का अनुभव होना चाहिए.
इसके अलावा डीजीसीए ने इस मॉडल के विमानों का निरीक्षण किया है और कहा है कि इसको लेकर कोई ख़ास चिंता वाली बात नहीं है.
भारत में जेट एयरवेज़ और स्पाइसजेट जैसी विमानन कंपनियां इन विमानों का परिचालन कर रही हैं.
- यह भी पढ़ें | टीवी के तोते भारत-पाकिस्तान को पागल बना रहे हैं

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रेक्सिट समझौते पर टेरीजा मे
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा है कि उन्होंने यूरोपीय संघ के साथ होने वाले ब्रेक्सिट समझौते के तमाम क़ानूनी बदलावों को परख लिया है.
उन्होंने कहा कि तमाम बदलाव पिछली व्यवस्था के आधार पर ही किए जाएंगे.
उत्तरी आयरलैंड और आइरिश गणतंत्र के बीच पैदा होने वाले टकराव को रोकने के लिए भी उचिक कदम उठाए जाएंगे. मंगलवार को ब्रिटेन के सांसद ब्रेक्सिट के संशोधित प्रारूप के लिए वोट डालेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














