टीम इंडिया को सेना की टोपी पहनने की अनुमति दी थी: ICC

क्रिकेट

इमेज स्रोत, @BCCI

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरे वनडे में भारतीय खिलाड़ियों को आर्मी कैप पहनने की अनुमति दी थी.

आईसीसी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा अपने सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया था.

दरअसल, पाकिस्तान ने इसे लेकर आपत्ति जताई थी. आठ मार्च को रांची में तीसरे वनडे में भारतीय खिलाड़ियों ने सेना वाली टोपी पहनी थी.

टीम इंडिया ने भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा ज़िले में 14 फ़रवरी को हुए चरमपंथी हमले में मारे गए 40 जवानों की श्रद्धांजलि में ऐसा किया था. इसके साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तीसरे वनडे की मैच फी राष्ट्रीय रक्षा कोष में दान करने की घोषणा की थी.

भारत मैच हार गया था

हालांकि इस मैच में भारत को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आईसीसी के जनरल मैनेजर स्ट्रैटिजिक कम्युनिकेशन क्लेयर फुरलॉन्ग ने अपने बयान में कहा है, ''बीसीसीआई ने मारे गए सैनिकों की श्रद्धांजलि में फंड जुटाने के लिए अनुमति मांगी थी.''

पाकिस्तान ने इसे लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी और आईसीसी से कार्रवाई के लिए आग्रह किया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा है कि आईसीसी ने अनुमति किसी और चीज़ के लिए दी और इस्तेमाल किसी और में किया गया है. पीसीबी का कहना है कि यह अस्वीकार्य है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)