कोहली का शतक नाकाम रहा, 32 रन से हारा भारत

भारतीय टीम

इमेज स्रोत, Reuters

झारखंड की राजधानी रांची में हो रहे तीसरे एकदिवसीय भारत ऑस्ट्रेलिया मैच में भारत 32 रन से हार गया है.

ऑस्ट्रेलिया के कुल 313 रनों के पीछा करते हुए भारत ने कुल पचास ओवरों पर 281 रन बनाए. इसके साथ ही पांच मैचों की सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी कर ली है, वहीं भारतीय टीम सिरीज़ में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है.

शुक्रवार को टॉस जीत कर भारत ने पहले फील्डिंग करने का फ़ैसला किया.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से सबसे अधिक रन उस्मान ख़्वाज़ा और ऐरॉन फिंच ने बटोरे. दोनों ने 104 और 93 रन बनाए.

उस्मान ख़्वाज़ा को शानदार शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

मोहम्मद शमी की गेंद पर उस्मान ख़्वाज़ा को बुमराह ने लपका, जबकि कुलदीप यादव ने एरॉन फिंच को एलबीडब्ल्यू आउट किया.

कोहली का शतक नाकाम

भारत की तरफ से सबसे बेहतर बल्लेबाज़ी कप्तान विराट कोहली ने की. उन्होंने 95 गेंदों में 123 रन बनाए जिसमें उन्होंने 16 चौके थे. कोहली के वनडे करियर का ये 41वां शतक है.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

अपने घरेलू मैदान में महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला नहीं चमका. उन्होंने 42 गेंदों में 26 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, जेम्स रिचर्ड्सन और एडम जंपा ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

अब चौथा मैच 10 मार्च को चंडीगढ़ में और पांचवा मैच 13 मार्च को दिल्ली में होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)