इथियोपियन एयरलाइंस: हादसे की जगह मिला विमान का डाटा रिकॉर्डर

बोइंग विमान हादसा, इथियोपियन एयरलाइंस
इमेज कैप्शन, विमान हादसे की तस्वीर

दुर्घटनाग्रस्त हुए इथियोपियन एयरलाइंस के बोइंग 737 मैक्स 8 विमान का फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर मिल गया है.

हादसे की जगह से विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और डिजिटल फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर मिला है, जिससे हादसे के कारणों को समझने में मदद मिल सकती है.

रविवार को इस विमान ने इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से केन्या की राजधानी नैरोबी के लिए उड़ान भरी थी लेकिन उड़ने के कुछ देर बाद ही ये क्रैश हो गया और हादसे में 157 लोगों की जान चली गई.

इस विमान में केन्या, इथियोपिया, कनाडा और ब्रिटेन सहित 30 देशों के लोग सवार थे.

हादसे का कारण अभी साफ नहीं है. हालांकि, बताया जा रहा है कि पायलट ने विमान उड़ाने में मुश्किल आने की सूचना दी थी और वापस अदीस अबाबा लौटने के लिए पूछा था.

एयरलाइंस के सीईओ टीवोल्ड गेब्रेमेरियम ने कहा, ''इस स्तर पर हम कुछ भी ख़ारिज नहीं कर सकते हैं. साथ ही हम किसी भी चीज़ को कारण नहीं बोल सकते हैं क्योंकि हमें जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय नियमों का अनुपालन करना होगा.''

इथियोपियन एयरलाइंस

इमेज स्रोत, JONATHAN DRUION

वर्टिकल स्पीड अस्थिर

विमान की दृश्यता सही बताई जा रही है लेकिन ट्रैफिक मॉनिटर फ्लाइटराडर24 ने रिपोर्ट किया है कि ''​उड़ने के बाद विमान की वर्टिकल स्पीड अस्थिर थी.''

वहीं, जो पायलट इस विमान को उड़ा रहे थे उनके पास 8000 घंटों से ज़्यादा की उड़ान का अनुभव था.

पिछले पांच महीने में बोइंग के इस नए विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की ये दूसरी घटना है.

पिछले साल अक्टूबर में लायन एयरलाइंस का बोइंग मैक्स विमान भी जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हादसे का शिकार हो गया था और 189 लोगों की जान चली गई थी.

लायन एयरलाइंस ने इस विमान को हादसे से तीन महीने पहले ही अपने बेड़े में शामिल किया था.

बोइंग 737 मैक्स-8 का कॉमर्शियल इस्तेमाल 2017 में ही शुरू हुआ था और सुरक्षा को लेकर कंपनी ने बड़े-बड़े दावे भी किए थे.

हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि अभी ये कहना जल्दबाज़ी होगा कि इथियोपियन एयरलाइंस का विमान किन वजहों से दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

एयर चाइना

इमेज स्रोत, Getty Images

बोइंग विमानों की उड़ानों पर रोक

इथियोपिया ने अपने सभी बोइंग विमानों को फ़िलहाल नहीं उड़ाने का फ़ैसला किया है.

चीन ने भी अपनी घरेलू उड़ानों में इस्तेमाल होने वाले इस मॉडल के सभी विमानों की उड़ने से रोक दिया है.

चीन के नागरिक विमानन प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा, "दो विमान हादसों में बोइंग 737 मैक्स 8 ही शामिल था और उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही ये हादसे का शिकार हो गया था. इनमें कुछ समानता भी नज़र आ रही है."

जकार्ता स्थित एविएशन एक्सपर्ट गैरी सोयजेटमैन ने बीबीसी को बताया कि पिछले मॉडल की तुलना में 737 मैक्स का इंजन थोड़ा आगे है और विंग्स के मुक़ाबले इसकी ऊंचाई कुछ अधिक है. इससे विमान का संतुलन प्रभावित होता है.

चीन में बोइंग 737 मैक्स 8 के 90 से अधिक विमान घरेलू उड़ानों में इस्तेमाल हो रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)