इथियोपिया: कचरे के पहाड़ ने ली 48 की जान

वीडियो कैप्शन, घटनास्थल पर मौजूद राहतकर्मी और पुलिस

इथियोपिया की राजधानी अदिस अबाबा के बाहरी इलाके में कचरे के एक पहाड़ की चपेट में आकर कम से कम 48 लोग मारे गए हैं.

अधिकारियों का कहना है कि कचरे का यह पहाड़ शनिवार रात को खिसक गया जिसकी चपेट में आए कई लोग अभी तक लापता हैं.

एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि हादसे के समय 150 लोग घटनास्थल पर मौजूद थे. कई टन कचरे के नीचे कई अस्थायी घर भी दब गए हैं.

ये वो जगह है जहां पिछले 5 दशक से अधिक समय से अदिस अबाबा का कचरा फेंका जा रहा है.

स्थानीय लोग

इमेज स्रोत, AP

एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

राहत और बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं.

इमेज स्रोत, AFP

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)