राज ठाकरे ने कहा, लोकसभा चुनाव से पहले एक और पुलवामा हो सकता है: पांच बड़ी ख़बरें

राज ठाकरे

इमेज स्रोत, Getty Images

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार पठानकोट और पुलवामा हमलों को चुनाव से जोड़ते हुए आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले पुलवामा की तरह एक और हमला हो सकता है.

एमएनएस के 13वें स्थापना दिवस पर राज ठाकरे ने कहा, ''मेरी बातों को ग़ौर से सुन लो- अगले दो महीने में पुलवामा की तरह एक और हमला करवाया जाएगा ताकि लोगों का ध्यान असली समस्या से भटकाकर देशभक्ति की तरफ़ मोड़ा जा सके.''

ठाकरे ने ये भी कहा कि सत्ताधारी बीजेपी और मोदी सरकार हर मोर्चें पर बुरी तरह से नाकाम रही है, यहां तक कि ये राम मंदिर के मुद्दे पर भी नाकाम रहे.

बीएस धनोआ

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान का एक और ड्रोन गिराया

शनिवार को राजस्थान के गंगानगर में पाकिस्तान का एक ड्रोन गिरा दिया गया है. भारतीय सेना ने अपने एक बयान में इसकी पुष्टि की है.

इससे एक हफ़्ते पहले गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास भी पाकिस्तान का एक मानवरहित एरियल व्हीकल (यूएवी) गिरा दिया गया था.

घटना शाम 7:30 बजे हुई. पाकिस्तानी यूएवी ने भारतीय वायु सीमा में प्रवेश किया था लेकिन वो और आगे जाता इससे पहले उसे गिरा दिया गया.

26 फ़रवरी को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. इसके ठीक एक दिन बाद गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी यूएवी को गिराने का दावा किया गया था.

भारत-चीन

इमेज स्रोत, Reuters

'भारत-पाकिस्तान के बीच चीन ने बड़ी भूमिका निभाई'

चीन के वित्त मंत्री वांग यी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चीन ने बड़ी भूमिका अदा की है.

वांग यी ने 13वें नेशनल पीपल्स कांग्रेस के दूसरे सत्र से अलग एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि चीन ने दोनों देशों को आत्मसंयम रखने के लिए कहा है और तनाव में को कम करने में बड़ी भूमिका निभाई.

वांग यी ने कहा, ''चीन को उम्मीद है कि पाकिस्तान और भारत टकराव की जगह संवाद और असहमति की जगह आपसी भरोसे की राह को चुनेंगे.''

वांग ने पाकिस्तान को मज़बूत दोस्त भी बताया. चीन के उपविदेश मंत्री पाकिस्तान दौरे पर थे और उन्होंने भी कहा कि चीन नहीं चाहता है कि कोई देश किसी की संप्रभुता और सीमा का उल्लंघन करे. ॉ

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

आतंकवादी जैसे दिखने लगे हैं पीएम मोदी: कांग्रेस नेता

तेलंगाना में कांग्रेस नेता विजय शांति ने अपने एक विवादित भाषण में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवादी की तरह दिखते हैं. उन्होंने जब ये बात कही, मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे.

पूर्व सांसद रहीं विजय शांति को तेलंगाना में कांग्रेस का स्टार प्रचारक माना जाता है. उन्होंने शनिवार को शम्बासाद में हुए एक कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट एयर स्ट्राइक पर कई सवाल उठाए.

विजय शांति ने तेलुगू भाषा में कहा, "सब लोग इस बात से डरे हुए हैं कि पीएम मोदी किस वक़्त कोई बम गिरा देंगे. लोगों से प्यार करने के बजाय अब वो एक आतंकवादी की तरह दिखते हैं और ऐसे शख़्स को प्रधानमंत्री नहीं होना चाहिए."

तेलुगू भाषा में दिए उनके इस भाषण की वीडियो भी सोशल मीडिया पर मौजूद है.

निकोलस मादुरो

इमेज स्रोत, EPA

वेनेज़ुएला में हालात बेकाबू, मादुरो ने की सेना की तारीफ़

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अपने देश की सेना की तारीफ की है मुश्किल समय में सेना उनकी सरकार के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा है कि अमरीका और विपक्षी नेता ख्वान ग्वाइदो मिलकर उन्हें सरकार से हटाना चाहते हैं, लेकिन सेना ऐसा नहीं होने देगी.

एक रैली को संबोधित करते हुए निकोलस मादुरो ने ख्वान ग्वाइदो पर आरोप लगाए कि उन्होंने देश की बिजली व्यवस्था को साइबर हमले के ज़रिए नुकसान पहुंचाया. वेनेज़ुएला में उसके इतिहास का सबसे लंबा ब्लैकआउट हुआ था, पूरे देश में 24 घंटे तक बिजली चली गई थी.

वहीं दूसरी तरफ निकोलस मादुरो के विरोध में वेनेज़ुएला में कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनों में शामिल लोगों का कहना हैं कि हालात अब बेकाबू हो चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)