क्या मोदी सरकार के लिए उल्टा पड़ सकता है वाड्रा मामला: नज़रिया

पत्नी प्रियंका के साथ रॉबर्ट वाड्रा

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, अरविंद मोहन
    • पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

अगर टाइमिंग कोई चीज़ होती है तो यह कहने में हर्ज़ नहीं है कि नरेंद्र मोदी सरकार को उसका कोई अंदाज़ा नहीं है.

कहने को या दिखाने को मोदी अपने समर्थकों से कहते हैं कि हर मौक़े को सही से इस्तेमाल करना चाहिए मगर रॉबर्ट वाड्रा मामले में उनकी सरकार की ओर से जो क़दम उठाए गए हैं वे ख़राब टाइमिंग के प्रमाण हैं.

अगर इसमें वाड्रा के खिलाफ़ उठे सारे या अधिकांश मामले सभी हों, तब भी वह ख़ुद को राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार बताकर सहानुभूति बटोर लेंगे.

अगर बातें एक सीमा से ज़्यादा बढ़ीं तो जिस नेहरू-गांधी परिवार से जुड़े होने के कारण ये मामले ज़्यादा संवेदनशील हुए हैं, उस नेहरू गांधी को तो राजनीतिक लाभ मिलेगा ही, वाड्रा को भी फ़ायदा पहुंचेगा.

अगर इस तरह का दूसरा उदाहरण देना हो तो लालू प्रसाद यादव का उदाहरण काफ़ी बढ़िया है जो सीधे-सीधे चारा कांड में दोषी होने के बावजूद राजनीतिक सहानुभूति पा रहे हैं.

लालू प्रसाद यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके परिवार के ख़िलाफ़ मामलों को सरकार ने वैसे ही हैंडल किया जिस तरह से आज वाड्रा के मामले को हैंडल किया जा रहा है.

लालू अकेले नेता हैं जिन्होंने एक ओर नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी है, वहीं दूसरी ओर अदालती फैसले को राजनीतिक रंग में रंगकर ख़ुद को शहीद बताने का भी दांव चला है. उनका यह दांव कई कारणों से क़ामयाब होता भी नज़र आ रहा है.

देर क्यों हो गई?

प्रियंका गांधी के पति यानी सोनिया गांधी के दामाद यानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पर पहली बार आरोप नहीं लगे हैं.

ख़ुद नरेंद्र मोदी 2014 की चुनावी सभाओं में वाड्रा और उनके बहाने नेहरू-गांधी परिवार के कथित 'भ्रष्टाचार' को बड़ा मुद्दा बना चुके हैं.

अभी ज़मीन के जिस मुख्य घोटाले की चर्चा है, वह नामी वकील प्रशांत भूषण के माध्यम से अरविंद केजरीवाल कब का उठा चुके थे. ख़ुद वाड्रा महाराज की जीवन शैली, कमाई का रिकॉर्ड और कामकाज की शैली शक़ को न्यौता देती रही है.

ऐसे में नरेंद्र मोदी सरकार को या उससे पहले की मनमोहन सरकार को ही कार्रवाई करनी थी तो वक़्त की कोई कमी नहीं थी. मनमोहन सरकार पर तो दामाद बाबू को बचाने का आरोप लगाया जा सकता है और मोदीजी लगाते भी रहे हैं. लेकिन इस सरकार को तो उनके ख़िलाफ़ चल रहे मामलों पर प्राथमिकता के आधार पर काम करना चाहिए था.

नरेंद्र मोदी और अमित शाह

इमेज स्रोत, Getty Images

चुनाव के दौरान उनका देश की जनता से सबसे बड़ा वादा भ्रष्टाचार की समाप्ति और काला धन निकालना ही था. और वाड्रा को पकड़ने का मतलब सीधे-सीधे अपने सबसे बड़े राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी परिवार को राजनीतिक पटखनी देना होता.

सरकार वैसे भी भ्रष्टाचार और काला धन जैसे अपने दो प्रिय विषयों पर शोर मचाती रही है. इस क्रम में नोटबंदी से लेकर क्या-क्या किया गया, क्या क्या दावा किया गया, इन सबको गिनाने का कोई लाभ नहीं है.

पर यह नतीजा निकालने में हर्ज नहीं है कि सरकार नौ दिन चली, अढ़ाई कोस. लेकिन अब कार्यकाल के अंतिम समय में आप अगर अचानक रॉबर्ट वाड्रा पर ज़मीन खरीद, लैंड-यूज़ बदलने, वापस ज़मीन बेचकर मोटा मुनाफ़ा कमाने, कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों से नाजायज़ फ़ैसले कराने और अब रक्षा सौदे में दलाली खाने जैसे मामले खोलकर सचमुच भी सही काम करने लगेंगे तो लोग उसे चुनाव से जोड़कर ही देखेंगे.

और ये राजनीतिक चालाकी सिर्फ लालू जी या मोदी जी तक सीमित नहीं है. केस, छापेमारी और अपने सहयोगियों से पूछताछ को लेकर सफ़ाई देने की जगह रॉबर्ट वाड्रा भी सबसे पहले यही कहते हैं कि उनके ख़िलाफ़ राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है.

और जिस कांग्रेस को दामाद जी के 'व्यवसाय' के मामलों से दूर रहना चाहिए, वह खुलकर मोदी सरकार के क़दम की आलोचना कर रही है. कांग्रेस के आधिकारिक प्रवक्ताओं को भी वाड्रा का बचाव करने में कोई झिझक नहीं हो रही है.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

कैसे हो गई यह चूक?

जो केस वाड्रा के ख़िलाफ़ हैं, वे सारे काफ़ी पुराने हैं. यह सही है कि राजनेताओं पर तीन-तीन दशक पुराने मामले अस्वाभाविक रूप से अभी भी लटके पड़े हैं. लेकिन जिनके मामलों में राजनीतिक लाभ उठाना हो, उनमें सरकारें तत्पर रही हैं.

यह सरकार भी अपने लोगों के मामले दबाने या ख़त्म करने में कमज़ोर नहीं है. और जैसा कि लालू के मामले में हुआ है या उत्तर प्रदेश के दोनों मुख्य प्रतिद्वन्द्वियों की ज़ुबान बन्द कराने के मामले में हुआ है, उस हिसाब से वाड्रा मामले में हुई देरी समझ से परे है.

सम्भव है कि केस ही कमज़ोर हों या फिर केस के बहाने कोई और निशाना साधा जा रहा हो मगर दूर की कौड़ी लाने का कोई मतलब नहीं है.

रॉबर्ट वाड्रा

इमेज स्रोत, Getty Images

रॉबर्ट वाड्रा, उनका कारोबार, उनकी जीवन-शैली, इस सबमें बहुत कुछ गोपनीय है. संभव है कि जो आरोप लगे हैं, उनकी या उन जैसे मामलों के कारण ही यह गोपनीयता हो. लेकिन जिसे इस गोपनीयता की चादर को हटाना था, भ्रष्टाचार की जड़ पर चोट करनी थी और अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी परिवार को घेरना था, वह इतनी बड़ी चूक कैसे कर सकता है?

वह कैसे इतनी बड़ी चूक करता है कि आरोपी विदेश नहीं भागता बल्कि सीना तानकर जवाब देता है और कांग्रेस पार्टी भी उसके पक्ष में उठ खड़ी होती है?

ऐसे में अब चुनाव से पहले मोदी सरकार अगर वाड्रा के ख़िलाफ कोई बड़ा क़दम उठाती भी है तो उससे न तो भ्रष्टाचार पर निर्णायक चोट लगेगी और न ही बड़ा राजनीतिक लाभ होगा.

यह ज़रूर हो सकता है कि उल्टा उसे बड़ा राजनीतिक नुक़सान ही हो जाए.

ये भी पढ़ें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)