प्रेस रिव्यू: रॉबर्ट वाड्रा के ख़िलाफ़ ज़मीन हथियाने के मामले में एफ़आईआर

इमेज स्रोत, Getty Images
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक हरियाणा के गुड़गांव में ज़मीन घोटाले के मामले में रॉबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है.
इस एफ़आईआर में रियलिटी कंपनी डीएलएफ़ गुरुग्राम और ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज का नाम भी शामिल है.
मानेसर के पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार ने पीटीआई को बताया कि यह एफ़आईआर खेड़कीदौला पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है.
इस मुद्दे पर रॉबर्ट वाड्रा ने भी कहा कि चुनाव आ रहे हैं इसलिए उनके पुराने मामलों को फिर से सामने लाया जा रहा है.
यह मामला सुरेंद्र शर्मा नाम के शख्स ने दर्ज करवाया है. पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि 2007 में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी कंपनी ने शिकोहपुर गांव में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज के जरिए साढ़े तीन एकड़ जमीन औने-पौने रेट में ख़रीदी.
रॉबर्ट वाड्रा इस कंपनी में डायरेक्टर हैं. आरोप है कि उस दौरान हरियाणा के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नियमों को ताक पर रखते हुए इस ज़मीन को कर्मशल बना दिया.
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "चुनाव का मौसम है, तेल कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है....इसलिए असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाकर मेरे एक दशक पुराने मामले को सामने लाया जा रहा है. इसमें नया क्या है?"
जस्टिस गोगोई अगले मुख्य न्यायाधीश

इमेज स्रोत, Getty Images
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में दूसरे सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस रंजन गोगोई, 3 अक्तूबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे.
जजों की वरिष्ठता की परंपरा को कायम रखते हुए मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने जस्टिस गोगोई के नाम की सिफ़ारिश की है. जस्टिस गोगोई अगले साल 17 नवंबर तक मुख्य न्यायाधीश रहेंगे.
कुछ दिन पहले ही क़ानून मंत्रालय ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा से अपने उत्तराधिकारी के नाम की अनुशंसा करने को कहा था.
जस्टिस रंजन गोगोई उन चार जजों में शामिल थे जिन्होंने इसी साल जनवरी में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहते हुए आलोचना की थी कि वह मामलों के आवंटन में सुप्रीम कोर्ट के मास्टर ऑफ़ द रोस्टर होने के अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहे हैं.
होम लोन महंगा

इमेज स्रोत, Reuters
नवभारत टाइम्स के मुताबिक अब होम, ऑटो और कुछ अन्य लोन आपके लिए महंगे हो जाएंगे.
देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाले कर्ज की दरों में 0.2 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया है. नई दरें शनिवार से प्रभावी होंगी.
निजी क्षेत्र के बैंकों आईसीआईसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी होम लोन दरें बढ़ा दी हैं.
छेड़छाड़ के शक में युवक को पीट-पीटकर मार डाला

इमेज स्रोत, PTI
अमर उजाला के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के नूरपुर थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के शक में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा के परिवार के चार सदस्यों को हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक आरोप है कि शनिवार सुबह स्कूल जाते समय गांव की एक लड़की के साथ धनेटी भूरिया गांव के 40 वर्षीय निरंजन सिंह ने छेड़खानी की.
आरोप है कि लड़की के परिजनों ने निरंजन की डंडों से बेरहमी से पिटाई की. बाद में निरंजन की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












