मंदिर-मस्जिद को लेकर योगी आदित्यनाथ का राहुल गांधी पर वार: पांच बड़ी ख़बरें

योगी आदित्यनाथ

इमेज स्रोत, AFP

मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव प्रचार ज़ोरों पर है. दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी अपने नामी नेताओं को प्रचार में उतार रही हैं.

इसी क्रम में मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''गुजरात में राहुल गांधी ने बहुत मंदिरों के दर्शन किए. लेकिन जब मंदिर में दर्शन के वक़्त वो घुटनों पर बैठे तो पुजारी को बोलना पड़ा कि ये मंदिर है मस्जिद नहीं.''

धार्मिक आस्थाओं का सहारा लेकर बीजेपी का कांग्रेस को घेरने का ये पहला मामला नहीं है.

रविवार को पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा था, ''कांग्रेस एमपी के घोषणापत्र में गाय का गुणगान करती है और केरल में खुले में कांग्रेस के लोग गाय का बछड़ा काटकर उसका मांस खाते हुए तस्वीर निकालते हैं. वो ये बताते हैं कि गोमांस खाना उनका अधिकार है. अब केरल की कांग्रेस सच है या एमपी की, देश को सच बताइए.''

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

फिर विवाद में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा में है.

इस बार चर्चा की वजह है यूनिवर्सिटी की ड्रामा सोसाइटी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम का पोस्टर.

इस पोस्टर में भारत का नक्शा कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट के बगैर दिखाया गया था. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से ड्रामा क्लब के सेक्रेटरी और प्रेसीडेंट को नोटिस जारी किया गया है.

ये पोस्टर असगर वजाहत के मशहूर नाटक 'जिन लाहौर नई वेख्या' के मंचन के लिए लगाया गया था.

इस पोस्टर पर विवाद इस कदर हुआ कि मंचन से कुछ घंटे पहले ही कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.

बीजेपी

इमेज स्रोत, AFP

'बीजेपी पर शॉर्ट नोट लिखें'

ये मामला कैलाशहर के श्रीरामपुर सूर्यमणि मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल का है. यहां नौवीं क्लास के सोशल साइंस के पेपर के दूसरे हिस्से में सवाल किया गया है कि बीजेपी पर एक शॉर्ट नोट लिखें. 3 नंबर का यह सवाल अनिवार्य था.

अन्य दलों ने इस तरह का सवाल पूछे जाने को शिक्षा का 'भगवाकरण' कहा है.

वहीं, स्कूल के हेडमास्टर अभिजीत भट्टाचार्जी का कहना है कि यह सवाल पूछना तकनीकी रूप से सही है, लेकिन नैतिक रूप से देखें तो इससे बचा जा सकता था. सोशल साइंस के पाठ्यक्रम में राजनीतिक दलों पर एक अध्याय है इसलिए सवाल पूछना ग़लत नहीं है. पर इसके राजनीतिक अर्थ होने कारण इससे बचा भी जा सकता था.

वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता अशोक सिन्हा ने इस मामले पर कहा है कि 'यह सवाल पाठ्यक्रम में से है तो यह सही है, लेकिन अगर राजनीतिक कारणों से किया गया है तो ठीक नहीं है. फैसला हेडमास्टर पर है राजनीतिक दलों को इसमें दख़ल नहीं देना चाहिए.'

बॉलीवुड

इमेज स्रोत, CRISPY BOLLYWOOD

बॉलीवुड सितारों से न मिलवाने पर केस

बहरीन में शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक शेख अली अल ख़लीफ़ा ने बॉलीवुड सितारों से न मिलवाने को लेकर उन पर हुए मुकदमे पर कोर्ट में हैरानी जताई है.

बॉलीवुड सितारों के फ़ैन मिस्र के एक व्यापारी अहमद अदेल अब्दुल्ला अहमद ने शेख पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए करीब चार करोड़ 25 लाख डॉलर के मुआवज़े का दावा किया है.

इस मामले की सुनवाई इंग्लैंड की अदालत में हो रही है.

अहमद अदेल अब्दुल्ला का कहना है कि उनका शेख के साथ लंदन में 2015 में एक समझौता हुआ था. शेख ने उनकी कंपनी सीबीएससी इवेंट्स के साथ करार किया था कि वो बॉलीवुड की किसी भी 26 हस्तियों के साथ उनकी निजी मुलाकात करवा सकते हैं.

यह करार 3 करोड़ 50 लाख पाउंड का था. अहमद अदेल अब्दुल्ला का कहना है कि उन्होंने इसके लिए एक करोड़ 60 लाख पाउंड दे भी दिए थे.

हालांकि, शेख अली अल ख़लीफ़ा ने इस तरह के किसी करार से इनकार किया है.

हूती विद्रोही

इमेज स्रोत, Reuters

हूती विद्रोहियों का हमले रोकने का फ़ैसला

यमन में हूती विद्रोहियों का कहना है कि वे संयुक्त राष्ट्र के अनुरोध के बाद ड्रोन और मिसाइल हमलों को रोक रहे हैं.

यमन में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत मार्टिन ग्रिफिथ्स ने हूती विद्रोहियों की इस घोषणा का स्वागत किया है. ग्रिफिथ्स ने ट्वीट किया कि उन्हें उम्मीद है कि इस युद्ध में शामिल सभी दल संयम बनाए रखेंगे.

वहीं हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता, दइफल्लाह अल-शमी ने कहा कि हूती शांति चाहते हैं, लेकिन आत्मसमर्पण नहीं करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र तीन साल से चल रहे इस युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहा है जिस युद्ध में दस हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)