अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पाकिस्तान पर फिर क्यों भड़के?: पांच बड़ी ख़बरें

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की वित्तीय मदद बंद करने के फ़ैसले को सही ठहराते हुए एक बार फिर सख्ती दिखाई है.

ट्रंप ने कहा, ''पाकिस्तान ने अमरीका के लिए कुछ नहीं किया है. पाकिस्तानी सरकार ने अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को अपने मुल्क़ में छिपाया हुआ था.''

फॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में लादेन के एबटाबाद वाले ठिकाने पर ट्रंप ने कहा, ''पाकिस्तान में हर कोई जानता था कि वो वहां रह रहा था. वो भी ऐसी जगह जो पाकिस्तानी मिलिट्री अकादमी के बिल्कुल बगल में थी.''

ट्रंप ने कहा, ''हम पाकिस्तान को हर साल 1.3 बिलियन डॉलर की मदद देते रहे. लेकिन अब ये मदद हमने बंद कर दी है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उन लोगों ने हमारे लिए कुछ भी नहीं किया.''

अमरीका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 9/11 के हमले में सैकड़ों लोगों की जान गई थी.

इस हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन थे जिन्हें अमरीका ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में चलाए एक ख़ुफ़िया ऑपरेशन में साल 2011 में मार दिया था.

दिग्विजय सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

दिग्विजय सिंह पर 'माओवादी' जांच की आंच?

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से पुणे पुलिस पूछताछ कर सकती है.

ये पूछताछ प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) की गतिविधियों में दिग्विजिय सिंह के कनेक्शन को लेकर हो सकती है. बीते कुछ वक़्त में पुणे पुलिस कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को इस मामले में गिरफ्तार भी कर चुकी है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इन गिरफ्तार हुए कार्यकर्ताओं के पास से ज़ब्त एक पत्र में दिग्विजय सिंह का फ़ोन नंबर लिखा हुआ था.

रिपोर्ट की मानें तो 25 सितंबर 2017 के एक पत्र में ये लिखा है कि छात्रों की मदद से देशव्यापी प्रदर्शनों में कांग्रेसी नेता मदद के लिए तैयार हैं. इसी संबंध में मदद के लिए पत्र में जिस कांग्रेसी नेता से संपर्क करने की बात कही गई थी, वहां दिग्विजय सिंह का फ़ोन नंबर लिखा हुआ है.

मोदी

इमेज स्रोत, AFP

'MP में गाय की पूजा और केरल में...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चुनावी रैलियों में कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे हैं.

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुई एक चुनावी रैली में मोदी ने कहा, ''आप अपने घोषणापत्र में गाय का ज़िक्र करते हैं. मैं इस बात के लिए आपकी आलोचना नहीं करता. मुझे नहीं लगता कि ये ग़लत है. लेकिन सवाल ये है कि क्या मध्य प्रदेश कांग्रेस और केरल कांग्रेस की यूनिट में कोई फ़र्क़ है. क्या दोनों दिल्ली में बैठने वाले नामदार के अंतर्गत नहीं आती हैं.''

मोदी ने कहा, ''कांग्रेस एमपी के घोषणापत्र में गाय का गुणगान करती है और केरल में खुले में कांग्रेस के लोग गाय का बछड़ा काटकर उसका मांस खाते हुए तस्वीर निकालते हैं. वो ये बताते हैं कि गोमांस खाना उनका अधिकार है. अब केरल की कांग्रेस सच है या एमपी की, देश को सच बताइए.''

मराठा आरक्षण

इमेज स्रोत, AFP

मराठों को मिलेगा आरक्षण

महाराष्ट्र सरकार मराठों को आरक्षण देने के लिए तैयार है. सोमवार को शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र कैबिनेट ने ये फैसला लिया है कि मराठों को स्पेशल कैटेगरी फ़ॉर बैकवर्ड क्लासेज़ (एससीबीसी) के तहत अलग आरक्षण दिया जाएगा.

महाराष्‍ट्र राज्‍य पिछड़ा वर्ग आयोग ने मराठों को 16 फ़ीसदी आरक्षण देने की मांग की थी. इसके चलते राज्‍य में आरक्षण उसकी वर्तमान सीमा 52 प्रतिशत से बढ़कर 68 प्रतिशत हो जाएगा. इसलिए मराठों को एससीबीसी के तहत आरक्षण दिया जा रहा है.

राज्य में लंबे समय से मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन चल रहा था. महाराष्ट्र सरकार ने मराठा आरक्षण का मामला पिछड़ा वर्ग आयोग को सौंप दिया था.

पिछड़ा वर्ग आयोग ने पिछले हफ्ते अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी. इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा था कि मराठों को जश्न के लिए तैयार रहना चाहिए.

मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

केएमपी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हरियाणा के गुरुग्राम ज़िले के गांव सुल्तानपुर में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे.

यह छह लेन का एक्सप्रेस-वे है जिसे पहले चार लेन का बनवाया जाना था. लेकिन बाद में इसका निर्माण दोबारा शुरू कराकर सुधार किया गया.

इस एक्सप्रेस-वे परियोजना पर लगभग 6400 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है. कुंडली से मानेसर तक का यह हिस्सा 83.320 किमी. लंबा है.

इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से बेहतर कनेक्टिविटी से औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की बात की जा रही है. साथ ही इससे दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट आने की उम्मीद है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)