नरेंद्र मोदी ने कहा- नेहरू की कांग्रेस गांधी परिवार के बाहर से अध्यक्ष बनाकर दिखाए

मोदी

इमेज स्रोत, AFP/getty

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कहा कि कांग्रेस कहती है कि नेहरू के कारण एक चाय वाला प्रधानमंत्री बना है, यदि यह सच है और कांग्रेस में लोकतंत्र है तो वो गांधी परिवार के बाहर से किसी को पांच साल के लिए पार्टी का अध्यक्ष बना कर दिखाए.

अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "लोकतंत्र में आपकी श्रद्धा के कारण, आप दावा करते हैं कि पंडित नेहरू के कारण मोदी देश का प्रधानमंत्री बन गया है. एक चाय वाला प्रधानमंत्री बन गया है. तब एक बार कम से कम पांच साल के लिए आपके परिवार (गांधी परिवार) के बाहर के किसी अच्छे कांग्रेस नेता को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बना दो. मैं मान लूंगा कि नेहरू जी ने ऐसी लोकतांत्रिक परंपरा पैदा की थी जिसके कारण कोई समर्पित कांग्रेसी पार्टी का अध्यक्ष बन पाया."

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को पता है कि सरकार में आना नहीं है इसलिए वादे करने में क्या जाता है. छत्तीसगढ़ बनने से पहले कांग्रेस ने चुनाव में जो वादे किए थे उसमें से 62 फ़ीसदी से ज़्यादा वादों को उन्होंने पूरा नहीं किया.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

मोदी ने कहा, "दिग्गी राजा (दिग्विजय सिंह) के राज में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोई काम नहीं हुआ. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की अजीत जोगी सरकार ने कोई काम नहीं किया. कांग्रेस मुझसे चार सालों को हिसाब मांगती है तो पहले वह अपने चार पीढ़ियों के कामों का हिसाब दे. जो काम वो 10 साल में कर सकते थे, हमने साढ़े चार साल में कर दिया. हमारी सरकार में तेज़ी से काम हो रहा है."

कैलिफ़ोर्निया की हवा भारत और चीन से भी ख़राब

वायु गुणवत्ता नेटवर्क 'पर्पल एयर' के मुताबिक़, उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में बार—बार लगने वाली आग के चलते वहां वायु गुणवत्ता का स्तर दुनिया में सबसे ज़्यादा गिर गया है.

कैलिफॉर्निया

इमेज स्रोत, Reuters

यहां की हवा भारत और चीन के किसी धूल भरे शहर से भी ज़्यादा ख़राब हो गई है.

यहां के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है, हवाई यात्राओं में देरी हो रही है और लोग इंटरनेट पर मास्क के बारे में पता करने लगे हैं.

यहां लगी भीषण आग में कम से कम 63 लोगों की जान चली गई है और 600 से ज़्यादा लोग लापता हैं.

पश्चिम बंगाल में भी सीबीआई की नो एंट्री

आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल में अब सीबीआई बिना राज्य सरकार की अनुमति के कोई जांच नहीं कर सकेगी. इन दोनों राज्यों में जांच के लिए सीबीआई को पहले राज्य की सरकार से अनुमति लेनी होगी.

ममता बनर्जी

इमेज स्रोत, AFP

आंध्र प्रदेश के बाद शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममला बनर्जी के आदेश पर अधिसूचना जारी की गई. ममता बनर्जी ने अपने एक बयान में कहा "चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश में जो भी किया वो बिल्कुल सही किया. बीजेपी सीबीआई और दूसरे संस्थाओं का अपने फ़ायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है."

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार के काफ़िले पर हमला

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार और सीपीएम के कुछ वरिष्ठ नेताओं के काफ़िले पर शुक्रवार को हमला हुआ.

यह हमला अगरतला से 25 किमी दूर सिपाहिजाला ज़िले में हुआ.

माणिक सरकार

इमेज स्रोत, Getty Images

ये लोग एक सभा से लौट रहे थे. सीपीएम ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और इस हमले के पीछे "बीजेपी समर्थित गुंडों" का हाथ होने का आरोप लगाया है.

गजा की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत

तमिलनाडु के नागापट्टनम, तंजावुर और तिरूवारूर ज़िलों में भीषण चक्रवाती तूफान 'गजा' ने तबाही मचाई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक तूफ़ान के चलते राज्य में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है.

तूफ़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

नागापट्टनम में सबसे अधिक जान-माल का नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री ई.के. पलानीस्वामी ने इन घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

उन्होंने बताया कि चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो सकते हैं.)