कैलिफ़ोर्निया में धधकता दावानल

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तरी और दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग ने कई इमारतों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है जिसकी वजह से ढाई लाख से अधिक लोगों को जान बचाकर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा है.

इमेज स्रोत, Reuters
80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की वजह से कई शहरों और कस्बों को खाली कराने का आदेश दिया गया है ताकि उन्हें आग की चपेट में आने से रोका जा सके.

इमेज स्रोत, Getty Images
हज़ारों लोगों ने पैसेफिक कोस्ट हाइवे का रुख किया है ताकि वे तटीय इलाकों में पनाह ले सकें.

इमेज स्रोत, Reuters
भीषण आग की वजह से लॉस एंजिल्स के आसपास लगभग 35 हज़ार एकड़ इलाका राख हो गया है.

इमेज स्रोत, Reuters
कई जगहों पर हेलीकॉप्टर से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

इमेज स्रोत, Reuters
अधिकारियों का कहना है कि आग बेकाबू हो चुकी है और रिहाइशी इलाकों को हर हाल में खाली कर दिया जाए.

इमेज स्रोत, Reuters
आग की वजह से हुई तबाही देखकर लोग सकते में हैं. बीते गुरुवार से भड़की इस आग पर अभी तक क़ाबू नहीं पाया जा सका है.

इमेज स्रोत, Reuters
जंगलों से उठता धुंआ बहुत दूर से देखा जा सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












