पाँच बड़ी ख़बरें: गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों पर अब भी हमले जारी

इमेज स्रोत, SHAILESH CHAUHAN
गुजरात में हिन्दी प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों में डर का माहौल अब भी बना हुआ है. रेप के एक मामले में यूपी-बिहार से आए मजदूरों और पेशेवरों को स्थानीय लोगों के ग़ुस्से का सामना करना पड़ रहा है. पिछले महीने गुजरात के हिम्मतनगर ज़िले में 14 साल की एक लड़की के साथ रेप हुआ था.
इस रेप में सेरेमिक फ़ैक्ट्री में काम करने वाले बिहार के रघुवीर साहु को गिरफ़्तार किया गया था. इस रेप के कारण गुजरात के मेहसाणा, साबरकांठा और अरावली ज़िले में 28 सितंबर से यूपी-बिहार के लोगों पर हमले हो रहे हैं.
पुलिस का कहना है कि अहमदाबाद के दो इलाक़ों में उत्तर प्रदेश के दो लोगों पर रविवार को हमले हुए हैं. गुजरात से प्रवासी मज़दूर त्योहार के ठीक पहले अपने घर लौट रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों का आरोप है कि इन्हें आठ अक्टूबर तक वापस जाने के लिए कहा गया है.

इमेज स्रोत, @NitishKumar
नीतीश का निशाना कहीं केंद्र पर तो नहीं?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को स्वयं सेवी समूहों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये कर्ज़ भुगतान को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं तो दूसरी तरफ़ बैंकों से बेशुमार क़र्ज़ लेने वाले लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव की ग़रीब महिलाओं की मदद के लिए आठ लाख से ज़्यादा स्वयं सेवी समूहों का गठन किया गया है. इनकी मदद के ज़रिए गांव की महिलाएं छोटे-मोटे व्यापार कर रही हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि यह बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि यह गांव की ग़रीब महिलाओं में जागरूकता को ही दर्शाता है.
नीतीश कुमार अपनी पार्टी जेडीयू के बैनर तले आयोजित समाज सुधार वाहिनी कार्यक्रम में बोल रहे थे. नीतीश ने कहा कि महिलाओं का सशक्तीकरण समाज और देश का सशक्तीकरण है.

इमेज स्रोत, Getty Images
क्रिकेटर युवराज सिंह की मां से धोखाधड़ी
क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम सिंह एक पोंज़ी स्कीम में 50 लाख रुपए गंवा बैठी हैं. शबनम सिंह ने इसमें एक करोड़ रुपए का 84 फ़ीसदी रिर्टन के वादे पर निवेश किया था, लेकिन उन्हें निवेश की आधी रक़म 50 लाख ही मिली. ईडी के सहायक निदेशक ने शबनम सिंह से संदिग्ध फ़र्म में लेन-देन की पूरी जानकारी मांगी है.
शबनम सिंह समेत कई निवेशकों को लग रहा है कि वो एक पोंज़ी स्कीम में फ़र्ज़ीवाड़े के शिकार हो गए हैं. अब इसकी जांच ईडी की मुंबई टीम कर रही है. ईडी ने अपने शुरुआती बयान में कहा है कि यह 700 करोड़ रुपए का फ़र्ज़ीवाड़ा है.

इमेज स्रोत, @NitishKumar
बिहार में भीड़ ने स्कूल की बच्चियों पर किया हमला
बिहार के सुपौल ज़िले में शनिवार को एक स्कूल पर भीड़ के हमले में कम से कम 36 लड़कियां ज़ख़्मी हो गई हैं. इन लड़कियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन लड़कियों से भीड़ इसलिए ख़फ़ा थी कि इन्होंने लगातार कसी जा रही फ़ब्तियों और यौन हमले को लेकर चार लड़कों को पीटा था. ये सारी लड़कियां 10 से 14 साल की हैं.
अधिकारियों का कहना है इन चार लड़कों के घर वाले भी भीड़ा का हिस्सा थे. सुपौल के डीएम बैद्यनाथ यादव ने कहा है कि चारों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और जल्द ही बाक़ी लोग गिरफ़्तार किए जाएंगे.

इमेज स्रोत, Reuters
ब्राज़ील में पहले चरण का मतदान संपन्न
ब्राज़ील में राष्ट्रपति चुनाव में पहले दौर का मतदान संपन्न हो गया. इन चुनावों में किसी भी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल नहीं हुआ है.
चुनाव के बाद आए शुरुआती रुझानों के अनुसार दक्षिणपंथी नेता जेयर बोलसोनारो को 48 प्रतिशत मत तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी वामपंथी नेता फर्नेंडो हदाद को 28 प्रतिशत मत प्राप्त हुए. अब 28 अक्टूबर को बोलसोनारो और हदाद के बीच दूसरे चरण का मतदान होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












