किसके हाथों में होगी ब्राज़ील की सत्ता

पोलिंग बूथ के बाहर मतदान करने आए लोगों की लंबी कतारें देखी गईं

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पोलिंग बूथ के बाहर मतदान करने आए लोगों की लंबी कतारें देखी गईं

ब्राजील में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डाले गए. देशभर में बने पोलिंग बूथों पर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं.

राष्ट्रपति पद की रेस में दक्षिणपंथी नेता जेयर बोलसोनारो सबसे आगे बताए जा रहे हैं. उनके सामने वामपंथी नेता और वर्कर्स पार्टी के उम्मीदवार फ़र्नेंडो हदाद चुनौती पेश कर रहे हैं.

राष्ट्रपति पद के अलावा ब्राजील की जनता कांग्रेस के निचले सदन के सदस्यों और एक तिहाई सीनेट सदस्यों का चुनाव भी कर रही है. लगभग 15 करोड़ मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया है. ब्राजील की जनता को इन चुनाव से कई उम्मीदें है.

वोट देने आई एक महिला ने कहा, ''एक मतदाता के तौर पर वोट देना हमारी ज़िम्मेदारी है और हमें एक ऐसे व्यक्ति को चुनना है जो बदलाव ला सके. हमने बहुत अधिक भ्रष्टाचार झेला है. हमारा देश बहुत अमीर है और हम इसे गलत हाथों में नहीं जाने दे सकते.''

दक्षिणपंथी नेता जेयर बोलसोनारो ने ब्राजील की जनता से भ्रष्टाचार और अपराध कम करने का वादा किया है. हालांकि उनके विरोधी उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरे के तौर पर पेश कर रहे हैं.

रियो डि जेनेरियो में वोट डालने आए बोलसोनारो ने कहा, ''ब्राज़ील समाजवाद के इस रास्ते पर और अधिक नहीं चल सकता. आज जो हालात वेनेज़ुएला में देखने को मिल रहे हैं हम अपना कल वैसा नहीं चाहते.''

जेयर बोलसोनारो

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, जेयर बोलसोनारो

ब्राजील के राष्ट्रपति चुनाव में अगर किसी भी उम्मीदवार को पचास प्रतिशत से अधिक वैध मत प्राप्त नहीं होते हैं तो तीन हफ्तों के भीतर दूसरे चरण का मतदान करवाया जाता है. वामपंथी नेता हदाद को पूरी उम्मीद है कि दूसरे चरण के मतदान ज़रूर होगा.

उन्होंने कहा है, ''सबसे अहम बात यह है कि ब्राजील में दूसरे चरण का मतदान होगा. दूसरे चरण के मतदान में लोगों के पास मौका होता है कि वे अपने विकल्पों पर फिर से विचार कर सकें. यही वजह है कि मैं दूसरे चरण के मतदान के पक्ष में हूं.''

फर्नेंडो हदाद

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, फर्नेंडो हदाद

बोलसोनारो और हदाद दोनों को लगता है 28 अक्टूबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में वे एक दूसरे का सामना करेंगे. हालांकि बोलसोनारो के कुछ समर्थकों का मानना है कि उन्हें पहले चरण के मतदान में ही 50 प्रतिशत से अधिक वैध मत प्राप्त हो जाएंगे.

मतदाता, समर्थक

इमेज स्रोत, Reuters

एक तरफ जहां ओपिनियन पोल में बोलसोनारो को बढ़त मिलती हुई बताई जा है वहीं दूसरी तरफ हदाद को ब्राजील के बेहद लोकप्रिय राष्ट्रपति और फिलहाल जेल में बंद लुला डि सिल्वा का समर्थन प्राप्त है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)