जॉन बोल्टन अमरीका के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने

जॉन बोल्टन

इमेज स्रोत, MIKE THEILER/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, जॉन बोल्टन

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने जॉन बोल्टन को अपना नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है. वो जनरल एच आर मैकमास्टर की जगह लेंगे जिन्हें हाल में पद से बर्खास्त कर दिया गया था.

69 साल के बोल्टन संयुक्त राष्ट्र में अमरीका के दूत रह चुके हैं.

वो रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति रोनल्ड रेगन, जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के साथ काम कर चुके हैं. उन्हें साल 2003 के इराक़ हमले का समर्थन करने के लिए जाना जाता है.

वो ईरान और उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ सेना के इस्तेमाल की वकालत करने के लिए भी जाने जाते हैं. वो रूस के ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाने का समर्थन करते रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

एक बार फिर ट्रंप ने अपने प्रशासन में एक बड़े फेरबदल की जानकारी एक ट्वीट के ज़रिए दी है.

उन्होंने लिखा है, "मेरे नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन इसी साल अप्रैल की 9 तारीख को पदभार ग्रहण करेंगे. मैं जनरल एचआर मैकमास्टर का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने बेहतरीन काम किया और वो हमेशा मेरे दोस्त बने रहेंगे."

पिछले 14 महीनों में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर नियुक्त होने वाले जॉन बोल्टन तीसरे व्यक्ति हैं.

बीते साल पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ़्लिन ने एफ़बीआई के सामने ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से कुछ सप्ताह पहले रूसी राजदूत से मुलाक़ात के बारे में झूठ बोलने के आरोप स्वीकार कर लिए थे.

मुलाक़ात की जानकारी सामने आने के बाद फ़्लिन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

जॉन डाउड

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जॉन डाउड

इससे पहले 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप की जांच में डोनल्ड ट्रंप का प्रतिनिधित्व कर रहे मुख्य वकील जॉन डाउड ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

कहा जा रहा है कि 77 साल के जॉन डॉड को लग रहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप उनकी सलाहों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं.

पिछले सप्ताह ट्रंप ने ट्वीटर पर घोषणा की थी कि विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को बर्खास्त कर दिया था और उनकी जगह देश की ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के पूर्व निदेशक माइक पोम्पेओ को नियुक्त किया था.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)