एग्ज़िट पोल में गुजरात में कौन सी पार्टी जीत रही है?

इमेज स्रोत, @NarendraModi-Getty Images
182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए गुरुवार को मतदान पूरा हुआ. उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा के मुताबिक दूसरे चरण में शाम चार बजे तक 68.7 फ़ीसदी वोटिंग हुई है.
गुजरात में पिछले 22 साल से बीजेपी की सरकार है. चुनाव ख़त्म होने के साथ ही टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल आने शुरू हो गए.
इन एग्ज़िट पोल्स की मानें तो गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है.
गुजरात के एग्ज़िट पोल

इंडिया न्यूज़-सीएनएक्स के एग्ज़िट पोल में गुजरात में भाजपा को 110 से 120 और कांग्रेस को 65-75 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
टाइम्स नाऊ-वीएमआर के एग्ज़िट पोल में भाजपा को 115 और कांग्रेस को 65 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
न्यूज़ 18-सीवोटर के एग्ज़िट पोल में भाजपा को 108 और कांग्रेस को 74 सीटें का अनुमान लगाया गया है.
इंडिया टुडे-माय एक्सिस ने भाजपा को 99 से 113 और कांग्रेस को 68 से 82 सीटों का अनुमान दिया है.
न्यूज़ 24- चाणक्य ने भाजपा को 135 और कांग्रेस को 47 सीटों का अनुमान जताया है.
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115, कांग्रेस को 61, गुजरात परिवर्तन पार्टी को दो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को दो, जनता दल यूनाइटेड को एक और निर्दलीय को एक सीट मिली थी.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
हिमाचल प्रदेश के एग्ज़िट पोल

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES
68 सीटों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा के एग्ज़िट पोल्स में भी भाजपा को बड़े बहुमत की भविष्यवाणी की गई है.
इंडिया टुडे-माय एक्सिस के एग्ज़िट पोल में भाजपा को 47 से 55 और कांग्रेस को 13 से 20 सीटों का अनुमान जताया गया है.
न्यूज़24-चाणक्या ने भाजपा को 55 और कांग्रेस को 13 सीटों का अनुमान जताया है.
इंडिया न्यूज़-सीएनएक्स के एग्ज़िट पोल में भाजपा को 42 से 50 और कांग्रेस को 18 से 24 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
वहीं, एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस के मुताबिक, भाजपा को 38 और कांग्रेस को 29 सीटें मिल सकती हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 36, भाजपा को 27 और अन्य को 5 सीटें मिली थीं.
नतीजे आएंगे 18 दिसंबर को

इमेज स्रोत, Getty Images
गुजरात में 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले गए थे. प्रचार अभियान के दौरान ऐसा लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र व राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात विधानसभा का चुनाव 'प्रतिष्ठा का प्रश्न' जैसा बन गया है.
पहले चरण में 89 सीटों पर 68 फ़ीसदी मतदान हुआ था. पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी भाजपा और कांग्रेस के अलावा हार्दिक पटेल का आरक्षण मुद्दा अहम रहा. 18 दिसंबर को गुजरात के परिणाम सामने आ जाएंगे. माना जा रहा है कि आरक्षण की मांग कर रहे पाटीदार समुदाय के वोट इस चुनाव में नतीजे तय कर सकते हैं.
(बीबीसी कोई चुनावी एग्ज़िट पोल नहीं कराती. यहां सिर्फ दूसरे संस्थानों के एग्ज़िट पोल का विवरण दिया गया है.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












