गुजरात में इस तरह हुई दूसरे चरण की वोटिंग

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आख़िरी चरण में 93 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई.

गुजरात विधानसभा चुनाव
इमेज कैप्शन, आज उत्तर और मध्य गुजरात के 14 ज़िलों की 93 सीटों पर वोट डाले गए. उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण में 68.7 फ़ीसदी मतदान हुआ. इस चरण में 2.22 करोड़ मतदाता वोट डाल सकते थे. मुक़ाबला मुख्यत: बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.
गुजरात विधानसभा चुनाव
इमेज कैप्शन, तकरीबन 25 हज़ार मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई. इस चरण में 851 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला हुआ जिसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी जैसे प्रमुख उम्मीदवार भी शामिल हैं. नितिन पटेल मेहसाणा से, अल्पेश राधनपुर से और जिग्नेश वडगाम से चुनावी मैदान में हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव
इमेज कैप्शन, आख़िरी चरण में मणिनगर एक अहम सीट है. कभी प्रधानमंत्री मोदी इस सीट से गुजरात विधानसभा में पहुंचते थे. यहां बीजेपी के मौजूदा विधायक सुरेश पटेल के ख़िलाफ़ कांग्रेस ने विदेश से पढ़कर आईं श्वेता ब्रह्मभट्ट को उतारा है. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने मणिनगर सीट खाली कर दी थी.
गुजरात विधानसभा चुनाव
इमेज कैप्शन, इस चरण में राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 93 उम्मीदवार मैदान में उतारे तो कांग्रेस की तरफ़ से केवल 91 कैंडिडेट किस्मत आज़मा रहे हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राज्य में कई स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव
इमेज कैप्शन, 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले गए थे. प्रचार अभियान के दौरान ऐसा लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र व राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात विधानसभा का चुनाव 'प्रतिष्ठा का प्रश्न' बन गया है.
गुजरात विधानसभा चुनाव
इमेज कैप्शन, पहले चरण में 89 सीटों पर 68 फ़ीसदी मतदान हुआ था. पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी भाजपा और कांग्रेस के अलावा हार्दिक पटेल का पाटीदारों के लिए आरक्षण मुद्दा अहम है. 18 दिसंबर को गुजरात के परिणाम सामने आ जाएंगे. माना जा रहा है कि आरक्षण की मांग कर रहे पाटीदार समुदाय के वोट इस चुनाव में नतीजे तय कर सकते हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव
इमेज कैप्शन, पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को समर्थन दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115, कांग्रेस को 61, गुजरात परिवर्तन पार्टी को दो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को दो, जनता दल यूनाइटेड को एक और निर्दलीय को एक सीट मिली थी.
गुजरात विधानसभा चुनाव
इमेज कैप्शन, कांग्रेस के विधायकों और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह के इस्तीफ़े के साथ ही राज्य की 15 सीटें पहले से खाली थीं, और चुनाव से पहले की स्थिति में भाजपा के पास 120 जबकि कांग्रेस के पास 43 सीटें हैं.