मुंबई: 25 फुट लंबी सुरंग खोदकर की बैंक में चोरी

मुंबई में बैंक में चोरी के लिए चोरों ने 25 फुट लंबी सुरंग खोद डाली. कहा जा रहा है कि चोरों ने चार महीने में ये सुरंग खोदी थी.
पुलिस ने बीबीसी को बताया कि कैश और ज़ेवरात लूटे गए हैं. उन्होंने कहा कि चोर कितने रुपये का सामान ले गए हैं, इसका हिसाब-किताब किया जा रहा है.
पुलिस का मानना है कि चोरों ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बगल में एक जगह किराये पर ली थी ताकि वे सुरंग खोद सकें.
जांच एजेंसी का कहना है कि चोर किराये पर ली गई जगह पर किराने की दुकान दिखाने के लिए चला रहे थे ताकि वे अपनी गतिविधियों पर पर्दा डाल सकें.
शनिवार रात को ये डकैती हुई और इसके बाद से ही संदिग्ध चोर फ़रार हैं.

इमेज स्रोत, Anushree Fadnavis
सुरंग की खुदाई
फ़िलहाल ये साफ़ नहीं है कि इन लोगों ने महीनों तक बिना किसी की नज़र में आए सुरंग की खुदाई के काम को कैसे अंजाम दिया और किसी को उन पर शक भी नहीं हुआ.
मीडिया ने इस बैंक चोरी का शिकार बने उन लोगों से बात की जिनके खाते और लॉकर इस ब्रांच में थे.
डाग्डू गवानी ने अंग्रेजी अख़बार मुंबई मिरर से कहा, "ज़िंदगी भर की मेरी जमा पूंजी बैंक के लॉकर में थी. वो ज़ेवरात थे जो पीढ़ियों से मेरे परिवार के पास थे. सब कुछ चोरी हो गया."

इमेज स्रोत, Anushree Fadnavis
बैंक के स्टाफ़ को इस चोरी का पता तब लगा जब उन्होंने सोमवार सुबह ब्रांच खोला. फिर उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने बीबीसी को बताया कि चोरों ने 225 सेफ़ डिपॉजिट बक्सों में 30 पर हाथ साफ़ कर लिया. हालांकि संदिग्धों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












