गोंडा: 'साज़िश के तहत गोहत्या,' दो हिंदू गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, समीरात्मज मिश्र
- पदनाम, लखनऊ से बीबीसी हिन्दी के लिए
उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले में गोहत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है.
गिरफ़्तार किए गए दोनों लोग हिन्दू समुदाय के हैं और पुलिस के मुताबिक़ गोहत्या की घटना को एक साज़िश के तहत अंजाम दिया गया था.
पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बीबीसी को बताया, "कटरा बाज़ार के भटपुरवा गांव में रविवार रात कुछ लोग गणेश प्रसाद दीक्षित की बछिया खोल ले गए. बाद में बछिया का सिर धड़ से अलग किया हुआ मिला. लेकिन गांव के लोगों ने ही रामसेवक और मंगल को भागते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी. अगले दिन पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया."

इमेज स्रोत, Getty Images
सांप्रदायिक तनाव हुआ पैदा
उमेश सिंह के मुताबिक़ गाय के ग़ायब होने और फिर उसकी हत्या होने के बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था और अभियुक्तों से पूछताछ में ऐसा पता चला है कि इन लोगों ने एक साज़िश के तहत बछिया की हत्या की है.
गाय की हत्या के बाद स्थिति इतनी ख़राब हो गई कि बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी को तैनात करना पड़ा.
पुलिस अधीक्षक ने और जानकारी देने से ये कहते हुए मना कर दिया कि अभी अभियुक्तों से पूछताछ चल रही है, लेकिन उनका कहना था कि ये किसी बड़ी साज़िश के तहत किया गया है.
पहले से आरोपियों पर मुकदमे
एसपी का कहना था कि दोनों अभियुक्त गणेश प्रसाद दीक्षित के पड़ोसी ही हैं और उसी समुदाय के हैं.
उनके मुताबिक़, "दोनों अभियुक्तों को जब गिरफ़्तार किया गया तो वो नशे में थे. दोनों ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनके ख़िलाफ़ पहले से ही कई मुक़दमे चल रहे हैं. दोनों जेल भी जा चुके हैं."
उमेश कुमार सिंह का कहना था कि यदि अभियुक्तों को जल्दी ही गिरफ़्तार न कर लिया गया होता तो स्थिति किसी बड़े सांप्रदायिक विवाद का रूप ले सकती थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













