पंजाब में वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की हत्या

इमेज स्रोत, Facebook/KaranSingh
- Author, अरविंद छाबड़ा
- पदनाम, बीबीसी पंजाबी, मोहाली
शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां पंजाब में मोहाली के फेज़ 3 बी 2 स्थित अपने घर में मृत मिले.
मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुलदीप सिंह चाहल ने बीबीसी को बताया कि केजे सिंह की हत्या तेज़धार हथियार से जबकि उनकी मां की हत्या गला दबाकर की गई है.
उन्होंने बताया है कि इस दोहरे हत्याकांड के पीछे क्या कारण हैं, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि एक शख़्स उनके घर गया था जिसने बाद में पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.
केजे सिंह की उम्र 60 साल थी और उनकी मां लगभग 90 साल की थीं. वह अपनी मां के साथ घर में रहते थे.
एसआईटी का गठन

इमेज स्रोत, Twitter
केजे सिंह इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया और द ट्रिब्यून जैसे अख़बारों में न्यूज़ एडिटर के तौर पर काम कर चुके थे.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने के आदेश दिए हैं. इस घटना की आलोचना करते हुए पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भी ट्वीट किए.
उन्होंने ट्वीट किया, "मैं वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां की हत्या की निंदा करता हूं और पुलिस से आग्रह करता हूं कि वो जल्द ही अपराधियों को पकड़े."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












