प्रेस रिव्यू: नए पर्यटन मंत्री बोले, 'पर्यटक अपने देश से बीफ़ खाकर भारत आएं'

इमेज स्रोत, Facebook/KJ Alphons
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि जब केंद्रीय पर्यटन मंत्री के जे अल्फ़ॉन्स से पूछा गया कि गौरक्षा के नाम पर हिंसा और कई राज्यों में बीफ़ खाने पर पाबंदियों के बीच क्या देश में पर्यटन पर असर पड़ा है तो उन्होंने कहा, ''वो ( पर्यटक) अपने देश में बीफ़ खाएं और फिर भारत आएं. ''
अल्फ़ॉन्स हाल ही में केंद्रीय मंत्रीमंडल विस्तार में पर्यटन मंत्री बनाए गए थे.
उन्होंने कुछ दिन पहले ही कथित तौर पर बयान दिया था कि केरल में लोग गोमांस खाना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा था कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने हाल ही में कहा था कि गोवा में बीफ़ खाया जाएगा, उसी तरह केरल में भी खाया जाता रहेगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
हिंदुस्तान टाइम्स सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा से प्रकाशित मुखपत्र ने डेरा में पाए गए मानव अवशेषों पर सफाई देते हुए कहा है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम अपने अनुयायियों को अंगदान करने की प्रेरणा देते हैं ताकि डेरा प्रेमियों के शव दफनाने का काम डेरा में ही हो और नदियों में बहाने से रोका जा सके औऱ प्रदूषण फैलने से रोका जा सके.
डेरा सच्चा सौदा के अख़बार ने लिखा है कि मानव अंशों को डेरा परिसर में दफनाया गया है और कई पर पेड़ भी उगाए गए हैं.
आज सिरसा में डेरा सच्चा सौदा में तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा, इससे पहले ही डेरा के अख़बार 'सच कहूं' ने परिसर में मानव अंशों को दफनाने की बात मान ली है.
इस बीच पूर्व डेरा प्रेमियों ने बताया कि डेरा प्रमुख उनके खिलाफ़ बोलने वालों की आवाज़ दबा दिया करते थे.
गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों से रेप के मामले में अदालत ने हाल ही में सज़ा सुनाई है.

इमेज स्रोत, TWITTER
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि म्यांमार का समर्थन जताते हुए भारत ने म्यांमार के रखाइन प्रांत में हिंसा के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में पारित किए गए प्रस्ताव से खुद को अलग कर लिया है. रखाइन प्रांत में हिंसा के कारण करीब 1 लाख 25 हज़ार रोहिंग्या मुस्लिम भागकर बांग्लादेश पहुंच गए हैं.
इंडोनेशिया के बाली में हो रहे वर्ल्ड पार्लियामेंट फ़ोरम ऑन सस्टेनेबल डेवेलपमेंन्ट में हिस्सा ले रहे भारत के संसदीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रही लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन कर रही हैं. इस सम्मेलन में 'बाली घोषणापत्र' लाया गया उसमें भारत ने खुद को अलग कर लिया.
इसमें म्यांमार के रखाइन प्रांत में हो रही हिंसा को लेकर चिंता जताई गई और सभी पक्षों से हिंसा रोकने और रखाइन प्रांत में लोगों के मानवाधिकार का सम्मान करने की अपील की गई है.
भारत ने इस मंच को इस तरह के प्रस्ताव के लिए अनुचित बताया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
जनसत्ता ने लिखा है कि चीन ने भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के उस बयान पर एतराज़ जताया है, जिसमें उन्होंने 'देश को दो मोर्चो पर लड़ाई के लिए तैयार रहने' के लिए कहा था.
चीनी सरकार ने गुरुवार को कहा कि सेना प्रमुख का यह बयान इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग की मुलाकात के दौरान पैदा हुई सहयोग की भावना के खिलाफ है.
चीनी सरकार के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने कहा, ''दो दिन पहले राष्ट्रपति शी-जिनपिंग ने प्रधानमंत्री को संकेत दिए थे कि दोनों देश एक दूसरे के लिए खतरा नहीं, बल्कि विकास के विकल्प हैं.''
साथ ही उन्होंने कहा, 'हम नहीं जानते कि उन्होंने जो बयान दिया है, उसके लिए उन्हें अधिकृत किया गया है या फिर उन्होंने अचानक ये बयान दे दिया या फिर उनका यह बयान भारतीय सरकार का रुख जाहिर करता है.'

इमेज स्रोत, AFP
द हिंदू ने लिखा है कि ट्रंप प्रशासन भारत को एफ़-16 और एफ़-18 लडा़कू विमान देने के पक्ष में है.
ये विमान क्रमश: अमरीकी कंपनियां बोइंग और लॉकहीड मार्टिन बनाती हैं और इन कंपनियों ने भारत में इन विमानों को एसेंबल करने की पेशकश की थी.
ट्रंप प्रशासन ने अमरीकी कांग्रेस को बताया है कि वो भारत को एफ़-16 और एफ़-18 लडा़कू विमान बेचने का पूरज़ोर समर्थन करता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












