मुज़फ़्फ़रपुर: छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, मामला दर्ज

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले में एक लड़की से छेड़खानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वायरल वीडियो में कुछ लोग एक लड़के की पिटाई करते दिख रहे हैं और लड़की से छेड़खानी करते दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक़, यह घटना मुज़फ़्फ़रपुर-सीतामढ़ी रेलखंड के बूढ़ी गंडक नदी रेल पुल पर हुई. चार से पांच दिन पहले इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला गया, लेकिन मंगलवार को यह मामला पुलिस की नज़र में आया.
स्थानीय पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है.

इमेज स्रोत, Twitter
मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बीबीसी फ़ोन पर बताया, "पीड़िता संभवतः नाबालिग है. अब तक दोनों पीड़िताओं की पहचान नहीं हो पाई है. अहियापुर थाने में इस मामले में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. महिला थाना इस मामले की जांच कर रहा है"
एसपी के अनुसार, पुलिस को कुछ महत्त्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही पीड़ितों और घटना को अंजाम देने वालों की पहचान कर ली जाएगी.
ज़िला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर न करें. हालांकि, ज़िले में अब तक सोशल मीडिया पर पाबंदी नहीं लगाई लगी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)










