उज्जैन: गौरक्षकों ने की युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

इमेज स्रोत, shuriah niazi
- Author, शुरैह नियाज़ी
- पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवक कथित गौरक्षकों की हिंसा का शिकार हुआ है.
पीड़ित के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नौ लोगों के ख़िलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक चार लोगों के खिलाफ़ नामजद रिपोर्ट की गई थी जिन्हें गिरफ़्तार किया जा चुका है.
जिस युवक जिसके साथ मारपीट की गई है उसका नाम अप्पू मालवीय है. वह उज्जैन का ही रहने वाला है.
'पैसे के लेन देन का दावा'
रिपोर्टों के मुताबिक मारपीट करने वालों का कहना है कि अप्पू ने गाय के साथ कथित तौर पर मारपीट की और उसकी पूंछ काट डाली.

इमेज स्रोत, Getty Images
वहीं पुलिस का कहना है कि सही कारणों की जानकारी के लिए इस मामले की जांच की जा रही है.
क्षेत्र के थाना प्रभारी ओपी मिश्रा ने बताया," इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है और बाकी की तलाश की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है ताकि सही वजह पता चल सके. अभी विवाद पैसों के लेनदेन को लेकर बता रहे है."
पुलिस का कहना है कि उन्हें न तो कोई जख्मी गाय मिली है और न ही गाय की पूंछ बरामद हुई है.
वायरल हुए वीडियो में कुछ लोग अप्पू को बेल्ट से पीटते दिख रहे हैं और उससे पूछ रहे हैं कि 'गाय कटवाएगा'.
गिरफ्तार हुए लोगों में से एक वीडियो में दावा कर रहा है कि यह व्यक्ति (अप्पू) गाय को काटने का काम करता है और चोर भी है. इसे पहले भी कई बार समझाया गया है लेकिन यह नही माना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












