IPL सीज़न10 की ये दिलचस्प बातें आपको पता हैं?

इमेज स्रोत, Twitter
इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 10 की चैंपियन बनी है मुंबई इंडियंस. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एक रोमांचक मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने राइज़िग पुणे सुपरजायंट्स को एक रन से हराया.
इस सीज़न से जुड़ी 10 दिलचस्प बातों पर एक नज़र-

इमेज स्रोत, Twitter
1. मुंबई इंडियंस की टीम तीसरी बार आईपीएल की चैंपियन बनी है. मुंबई तीन बार आईपीएल चैंपियन बनने वाली पहली टीम है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल में दो-दो बार चैंपियन बनने में कामयाब रही थी.
2. रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान बन गए हैं. उनकी कप्तानी में टीम 2013, 2015 और 2017 में चैंपियन बनने में कामयाब रही. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दो बार चैंपियन और चार बार रनर्स अप रह चुकी है.

इमेज स्रोत, MUMBAI INDIANS
3. आईपीएल सीज़न 10 की चैंपियन बनने पर मुंबई इंडियंस को 15 करोड़ रुपये की इनामी रकम मिली है, जबकि फ़ाइनल मुक़ाबला गंवाने वाली राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स को 10 करोड़ रुपये की रकम मिली.
4. सीज़न 10 में कुल पांच शतक ही देखने को मिले. इसमें दो शतक किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले हाशिम अमला ने बनाए. जबकि संजू सैमसन, डेविड वॉर्नर और बेन स्टोक्स ने एक-एक शतक जमाया.

इमेज स्रोत, BCCI
5. टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन डेविड वॉर्नर के बल्ले से निकला. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर ने 14 मैचों में 641 रन ठोके. चार अर्धशतक और एक शतक जमाने वाले वॉर्नर को ऑरैंज कैप की ट्रॉफी मिली.
6. आईपीएल सीज़न में तीन गेंदबाज़ों ने हैट्रिक जमाई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सैमुएल बद्री, गुजरात लायंस के एंड्रूय टाए और राइज़िंग पुणे सुपर जायंट्स के जयदेव उनदकट ने हैट्रिक ली. इसमें एंड्रूय टाए ने अपने डेब्यू मैच में ही ये कारनामा कर दिखाया.
7. टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट हैदराबाद सनराइजर्स के गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने चटकाए, उन्होंने 14 मैचों में 26 विकेट लिए. 2016 में भी पर्पल कैप पर भुवनेश्वर कुमार ने 23 विकेट के साथ कब्ज़ा जमाया था.

इमेज स्रोत, KINGS XI PUNJAB
8. आईपीएल सीजन 10 में कुल मिलाकर 705 छक्के देखने को मिले. इसमें सबसे ज़्यादा छक्के किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल के नाम रहे. मैक्सवेल ने 13 मैचों में कुल 26 छक्के लगाए.
9. आईपीएल सीज़न 10 में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड कोलकाता के सुनील नरेन के नाम रहा. उन्होंने 15 गेंदों पर 50 रन बनाए. जबकि डेविड वॉर्नर ने 43 गेंदों पर शतक बनाकर, सबसे तेज बनाने का करिश्मा दिखाया.

इमेज स्रोत, @RPSupergiants
10. टूर्नामेंट के सबसे वैल्यूबल प्लेयर का ख़िताब राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के बेन स्टोक्स को मिला. बेन स्टोक्स ने 11 पारियों में 316 रन बनाने के साथ साथ 12 पारियों में 12 विकेट भी चटकाए. इस साल की नीलामी में वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनकर सामने आए थे, जब पुणे की टीम ने 14.5 करोड़ रुपये में उन्हें अनुबंधित किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












