झारखंड: बच्चा चोरी की अफ़वाह में 6 लोगों की पीट-पीटकर हत्या

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
- Author, रवि प्रकाश
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में गुरुवार को बच्चा चोरी की अफ़वाहों के बीच दो जगहों पर उग्र भीड़ ने छह लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
ग्रामीणों को शक था कि मारे गए लोग बच्चा चोर गिरोह के सदस्य हैं.
इसके चार दिन पहले भी जादूगोड़ा में इसी तरह की अफ़वाह के बाद भीड़ ने दो अन्य लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था.
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और एडीजी (ऑपरेशंस) आर के मल्लिक ने बीबीसी से बातचीत में इसकी पुष्टि की.
उन्होंने बताया, "गुरुवार सुबह सरायकेला-खरसांवा जिले के राजनगर इलाके में उग्र ग्रामीणों ने तीन लोगों को मार डाला. वहीं देर शाम जमशेदपुर के बागबेड़ा में भी भीड़ ने तीन लोगों की हत्या कर दी. यह सब बच्चा चोर गिरोह की सक्रियता की अफवाह के कारण हुआ."
उन्होंने बताया कि इस अफवाह के बाद लोगों में असुरक्षा की भावना है और वे किसी भी अनजान को देखते ही उसे बच्चा चोर समझ कर हमला कर दे रहे हैं.
पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से देख रही है.

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
पहली घटना- राजनगर
सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना के प्रभारी तिलेश्वर कुशवाहा ने बताया कि गुरुवार तड़के कुछ लोग दो गाड़ियों में सवार होकर कहीं जा रहे थे.
तभी उनके बच्चा चोर होने की अफ़वाह फैल गई. देखते ही देखते तीन गांवों के हज़ारों लोग हथियारों के साथ एकत्र हो गए.
शोभापुर गांव में भीड़ ने पीट-पीटकर कर इनकी हत्या कर दी. बीच बचाव करने गए पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया.

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
इसमें कुशवाहा समेत कुछ पुलिसवाले घायल हो गए. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस और कथित बच्चा चोरों की गाड़ी में आग भी लगा दी.
दूसरी घटना - जमशेदपुर
जमशेदपुर स्थित वरिष्ठ पत्रकार मनोरंजन सिंह ने बीबीसी को बताया कि गुरुवार को ही देर रात बागबेड़ा इलाके में भी ऐसी ही अफवाह फैली.
वो कहते हैं, "उग्र भीड़ ने तीन लोगों को पीट-पीट कर मार डाला."

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
हालात से निपटने के लिए पुलिस महकमे की तैयारी
झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है.
उन्होंने कोल्हान के डीआइजी प्रभात कुमार को जमशेदपुर में कैम्प लगाने को कहा है. जमशेदपुर व सरायकेला में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती के आदेश दिए गए हैं.
100-100 अतिरिक्त पुलिस जवानों को दोनों ज़िलों मे नियुक्त कर दिया गया है. जमशेदपुर के रेल एसपी को भी तत्काल डीआईजी को रिपोर्ट करने को कहा गया है.

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
डीजीपी ने बताया कि पूरे कोल्हान प्रमंडल के किसी गांव से बच्चा चोरी या गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है.
उन्होंने सीआइडी के एडीजी के हवाले से बताया कि हाल के दिनों में ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. लिहाजा, यह सरासर अफ़वाह है.
चौकीदारों को डुगडुगी बजाकर गांव वालों को इसकी जानकारी देने के आदेश दिए गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












