अमित शाह के 'राजनीतिक गुरु' गुजरात में क्या करेंगे?

इमेज स्रोत, Facebook @ShankersinhVaghela
- Author, अंकुर जैन
- पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
दोस्ती और दुश्मनी का कॉकटेल है राजनीति और गुजरात में शंकरसिंह वाघेला से बेहतर शायद ही कोई इसे जानता है.
भारतीय राजनीति में वाघेला जैसे कुछ ही नेता होंगे जिनके बारे में आप तय नहीं कर पाएंगे कि ये दोस्त किसके हैं और विरोधी किसके.
गुजरात कांग्रेस के मुट्ठी भर वज़नदार नेताओ में से एक वाघेला फिर बाहुबली बन पार्टी के सामने तलवार लिए खड़े हैं.
इस बार ट्विटर पर राहुल गाँधी और अन्य नेताओ को अनफ़ॉलो कर वह चर्चा में हैं. पिछले महीने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने वाघेला के साथ एक बैठक भी की थी.
इसके बाद से ही ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो कांग्रेस का हाथ छोड़ अपने पुराने दोस्तों के साथ बीजेपी में शामिल हो जाएंगे?

इमेज स्रोत, AFP
आखिरी चुनाव
लेकिन क्या गुजरात में 'बापू' के नाम से जाने जानेवाले और रूठे वाघेला को कांग्रेस मना लेगी? या उन्हें राहुल गाँधी ने इस बार कह दिया है कि बाहुबली तो वो ख़ुद ही हैं.
तो यह तय है कि ऊँचा कद और दबंग आवाज़ वाले 77 साल के गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री वाघेला रिटायरमेंट के मूड में तो नहीं हैं.
वो जानते हैं कि इस साल होने वाला गुजरात चुनाव शायद उनका आखिरी चुनाव हो.
पर पिछले दो दशकों से गुजरात में कोई भी चुनाव हो, वाघेला की नाराज़गी वाली ख़बर तो एक रिवाज़-सी बन गई है.
फिर चाहे वाघेला बीजेपी से लड़ रहे हों या कांग्रेस से. मानो गुजरात के राजनेताओ में रूठ जाने का रिकॉर्ड 'बापू' का ही है.

इमेज स्रोत, AFP
'बापू' का बायोडेटा
गुजरात में शायद ही किसी राजनेता के पास वाघेला जैसा बायोडेटा है.
कॉलेज के समय से आरएसएस से जुड़े रहे वाघेला को इमरजेंसी के वक़्त इंदिरा गाँधी की सरकार ने जेल में बंद कर दिया था.
वह जनसंघ से जुड़े थे और इमरजेंसी के बाद 1977 में जनता पार्टी की टिकट पर लोकसभा के सदस्य बने.
फिर 1980 में वह गुजरात बीजेपी के महासचिव और उसके बाद पार्टी अध्यक्ष.
1990 के बाद जब लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के लिए राष्ट्रीय नेता बन गए तो यह तय था कि गुजरात में बीजेपी के आने पर नेता वाघेला ही होंगे.

इमेज स्रोत, PTI
मोदी के साथ
उन दिनों पार्टी में उनके सबसे क़रीबी थे नरेंद्र मोदी जिनके साथ वह गुजरात में घूमा करते थे.
लेकिन आडवाणी का झुकाव मोदी की तरफ़ ज़्यादा था और बापू जान गए थे कि उनका दोस्त उनके लिए ख़तरा बन सकता है.
1995 में जब बीजेपी गुजरात में 121 सीटों पर जीती तब आडवाणी और मोदी ने वाघेला को हटाकर केशुभाई पटेल को मुख्यमंत्री बना दिया.
फिर क्या था वाघेला नाराज़ हो गए. इसके बाद बापू ने जो कर दिखाया वह बीजेपी और गुजरात में कभी नहीं हुआ था.
केशुभाई पटेल और मोदी के सामने वाघेला ने अब मोर्चा खोल दिया था.

इमेज स्रोत, AFP
बापू ने सबको खुजराहो भेज दिया
1995 में जब पटेल अमरीका दौरे पर गए तब वाघेला ने गुजरात बीजेपी के 55 विधायकों के साथ विद्रोह कर दिया.
वाघेला ने इन सभी विधायकों को एक निजी विमान में रात को तीन बजे अहमदाबाद से खुजराहो भेज दिया.
वाघेला को मनाने के लिए, उनके कहने पर पार्टी ने नरेंद्र मोदी को गुजरात से बाहर भेज दिया और पटेल को हटाकर बापू के खेमे से सुरेश मेहता को गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिया गया.
लेकिन इससे वाघेला शांत नहीं हुए. वह भांप गए थे कि मोदी गुजरात से बाहर तो हैं पर अमित शाह के सहारे उन्होंने अपना दबदबा बनाए रखा है.
1996 में गोधरा से लोकसभा का चुनाव हारने के बाद वाघेला बीजेपी से अलग हो गए और उन्होंने अपनी पार्टी बना ली.

इमेज स्रोत, Facebook @ShankersinhVaghela
गुजरात में सरकार
वाघेला की राष्ट्रीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर गुजरात में सरकार बनाई.
वाघेला इस सरकार में एक साल तक मुख्यमंत्री रहे और बाद में कांग्रेस से मतभेद होने के बाद वाघेला को दिलीप पारीख को मुख्यमंत्री बनाना पड़ा.
लेकिन पारीख की सरकार लंबी नहीं चली और कुछ ही महीने में गुजरात में फिर चुनाव हुए.
1998 के इस चुनाव में वाघेला की पार्टी को सिर्फ़ चार सीटें मिलीं जिसके बाद वह अपनी पार्टी के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए.
शंकरसिंह वाघेला ने 1995 में मोदी को गुजरात से बाहर भले ही निकलवा दिया हो पर वह मजबूत होकर बतौर मुख्यमंत्री 2001 में गुजरात लौटे.

इमेज स्रोत, Facebook @ShankersinhVaghela
मोदी के सामने वाघेला
साल 2002 के दंगों के बाद ध्रुवीकरण के कारण बीजेपी गुजरात में और ज़्यादा मज़बूत हो गई.
ऐसे समय में गुजरात कांग्रेस में ऐसा कोई नेता नहीं था जो मोदी और शाह को समझ सके और उन्हें रोक सके.
तब सोनिया गाँधी ने गुजरात में वाघेला को कांग्रेस की कमान सौंपी. इसे कई कांग्रेसी नेता खुश नहीं थे क्योंकि वह कांग्रेस में वाघेला को 'बाहरवाला' मानते थे.
सोनिया गाँधी के राजनीतिक सलाहकार और गुजरात कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेता अहमद पटेल की भी वाघेला से बनती नहीं थी.
लेकिन सोनिया जानती थी कि मौजूदा हालत में वाघेला से बेहतर उनके पास कोई नहीं है.

इमेज स्रोत, AFP
यूपीए सरकार
लेकिन वाघेला अपने इस नए रोल में नाकाम रहे. उनके कार्यकाल के दौरान कांग्रेस गुजरात में मोदी विरोधी पार्टी के तौर पर उभरी, पर लोगों से दूर जाती दिखी.
फिर 2004 में जब यूपीए की सरकार बनी तब गाँधी ने वाघेला को कपड़ा मंत्री बना दिया. वाघेला मोदी से लोहा लेते रहे, लेकिन कांग्रेस को गुजरात में मज़बूत नहीं कर पाए.
2009 का लोकसभा चुनाव हारने के बाद पार्टी में उनका कद छोटा हो गया.
लेकिन, 2012 के गुजरात चुनाव में जहां कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता हार गए, वहीं वाघेला कपडवंज सीट से जीत गए.
फिर, मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने पर गुजरात विधानसभा में अपने भाषण में उन्होंने पुराने मित्र और शत्रु की प्रशंसा में कलमे पढ़ सब को अचम्भित कर दिया था.

इमेज स्रोत, Facebook @ShankersinhVaghela
बीजेपी में लौटेंगे?
अब 2017 में उनको कांग्रेस की तरफ़ से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए, इसकी कवायद चल रही है.
लेकिन आडवाणी और सोनिया गाँधी की तरह राहुल गाँधी शायद वाघेला को मनाने के मूड में नहीं लगते.
पर क्या गुजरात में कांग्रेस के डूबते जहाज़ से वाघेला के निकल जाने से कोई फ़र्क पड़ेगा?
और क्या वाघेला जो कभी अमित शाह के राजनीतिक गुरु रह चुके हैं, वह मोदी की तरफ़ अपनी कड़वाहट को भूल बीजेपी में लौट जाएंगे?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












