वंजारा की चिट्ठी के बाद गुजरात बंद, मिलाजुला असर

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के निलंबित अधिकारी डीजी वंजारा के इस्तीफे और उनकी ओर से लिखे पत्र में किए गए खुलासे के बाद कांग्रेस ने आज गुजरात बंद बुलाया है. कांग्रेस गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग कर रही है.
स्थानीय पत्रकार अंकुर जैन के मुताबिक दोपहर बाद बंद का असर ज़्यादा नज़र आ रहा है.जो कुछ बैंक या दफ़्तर खुले भी थे उन्हे भी बंद करके लोग वापिस चले गए.
बड़ीं संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है और कई जगह जबरन स्कूल और कॉलेज बंद कराए गए हैं.
बंद का सबसे ज़्यादा असर पूर्वी अहमदाबाद में दिखाई दिया.इस इलाक़े में ज़्यादातर संस्थान,दफ़्तर वगैरह बंद ही रहे.सुरक्षा इंतज़ाम काफ़ी कड़े दिखाई दिए
अंकुर जैन बताते हैं कि अहमदाबाद के एक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने की नाकाम कोशिश भी हुई.सार्वजनिक परिवहन पर भी बंद का असर दिखाई दिया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया ने कहा है कि राज्य सरकार ने पूरी कोशिश की कांग्रेस के इस बंद को असफल बनाने की लेकिन आमतौर पर बंद सफल रहा है.
वंजारा के पत्र से हलचल
कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर व्यापारियों और अन्य लोगों पर बंद में भाग न लेने का दबाव डालने का आरोप लगाया है. गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने कहा था, '' शुक्रवार को महावीर जयंती है और हमने फैसला किया है कि सरकार जो भी कड़े क़दम उठाए, हम अहिंसक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएंगे.''
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन मोधवाड़िया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि हाल के दिनों की घटनाओं ने राज्य की भाजपा सरकार के षड्यंत्रकारी चेहरे को बेनकाब कर दिया है.

उन्होंने राज्य के लोगों से बिना किसी डर के मोदी सरकार के प्रति अपना गुस्सा दिखाने की अपील की है.
सोहराबुद्दीन मुठभेड़ कांड के अभियुक्त वंजारा 2007 से जेल में हैं. उनका नाम कथित तौर पर इशरत जहाँ मामले से भी जोड़ा जाता है. सीबीआई ने इस साल इशरत जहाँ मौत मामले में अहमदाबाद में चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें वंजारा का भी नाम था.
वंजारा की चिट्ठी से गुजरात में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












