हार्दिक पटेल से बड़ा कोई देशभक्त नहीं: केजरीवाल

इमेज स्रोत, AFP
- Author, अंकुर जैन
- पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में एक रैली के दौरान पटेल परिवारों को न्याय दिलाने की बात करते हुए हार्दिक पटेल की प्रशंसा की है.
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सूरत की एक रैली में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. ये गुजरात के चार दिनों के दौरे का आखिरी दिन था.
गुजरात में 2017 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. केजरीवाल ने सूरत सभा में कहा, "गुजरात में होने वाला अगला चुनाव केवल चुनाव नहीं क्रांति होगी. हार्दिक पटेल से बड़ा कोई देशभक्त नहीं."
ग़ौरतलब है कि हार्दिक पटेल वो युवा नेता हैं जो पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करते हुए आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे और उनके नेतृत्व में हुई कुछ बड़ी रैलियों के बाद हिंसा भी हुई थी.
हार्दिक पटेल के बारे में एक वीडियो सार्वजनिक हुआ था जिसके बाद उनके ख़िलाफ़ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया गया और वो कई महीने जेल में रहने के बाद ज़मानत पर रिहा हुए थे.

इमेज स्रोत, AFP
रैली के पहले अरविंद मेहसाना और अहमदाबाद में पिछले साल पटेल आंदोलन के समय पुलिस फायरिंग में मारे गए युवकों के परिवार वालों से मिले.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "गुजरात में माहौल वाकई दिल दहला देने वाला है. अगर कोई गुजरात के अंदर भाजपा के खिलाफ आवाज उठाएगा वो कुचल दिया जाएगा. ये आतंकवादी नहीं हमारे देश के नागरिक हैं. इनको क्यों गोली मारी गई."

इमेज स्रोत, PRASHANT DAYAL
वहीं सभा के पहले आप के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह की गिरफ्तारी को लेकर केजरीवाल ने अमित शाह पर रैली को विफल करने की कोशिश का आरोप लगाया.
भारत की ओर से भारत-पाक सरहद पर सर्जिकल स्ट्राइक पर केजरीवाल के बयान के चलते सूरत समेत कई जगहों पर उनका विरोध भी हुआ. उनकी आलोचना करते हुए पोस्टर लगाए गए थे.
लेकिन इस आम सभा में जुटी भीड़ ने गुजरात में भाजपा और कांग्रेस को चिंता में जरूर डाल दिया है.












