गुजरात निकाय चुनावों में कांग्रेस बेहतर

इमेज स्रोत, BBC World Service
गुजरात के निकाय चुनावों में शहरी क्षेत्र में बीजेपी का दबदबा रहा है तो वहीं ज़िला और तालुका पंचायतों में कांग्रेस ने बढ़त हासिल की है.
बीजेपी ने सभी छह नगर निगमों अहमदाबाद, सुरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर और वडोदरा में जीत हासिल की है.
स्थानीय पत्रकार अंकुर जैने ने बताया कि ज़िला पंचायत के 31 सीटों में से 23 पर कांग्रेस और सात पर बीजेपी ने जीत हासिल की है जबकि तालुका के 230 सीटों में से 132 पर कांग्रेस और 73 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.
नगरपालिका के नतीजे आने अभी बाक़ी हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
सभी छह नगर निगमों में चुनाव 26 नवंबर को हुए थे जबकि ज़िला और तालुका पंचायत में 29 नवंबर को चुनाव हुए थे.
माना जा रहा है कि पटेलों की नाराज़गी की वजह से बीजेपी देहाती क्षेत्रों में कमज़ोर हुई है जिसका फ़ायदा कांग्रेस ने मध्य गुजरात और सौराष्ट्र में उठाया है.
पटेल नेताओं ने अपने समुदाय के लोगों को बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट करने को कहा था.
हार्दिक पटेल के नेतृत्व में पटेलों को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने को लेकर पिछले दिनों आंदोलन चल रहा था.
नरेद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने और आनंदीबेन पटेल के गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गुजरात में ये चुनाव हुए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












