तेज बहादुर यादव को बीएसएफ़ ने नौकरी से निकाला

फ़ेसबुक पर ख़राब खाने की शिकायत का मुद्दा उठाने वाले जवान को सीमा सुरक्षा बल ने नौकरी से निकाल दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ बीएसएफ ने जांच के बाद तेज बहादुर यादव को नौकरी से निकालने का फैसला किया है.
भारत के सरकारी मीडिया ऑल इंडिया रेडियो ने भी इस खबर की पुष्टि की है.

इमेज स्रोत, Twitter @airnewsalerts
रिपोर्टों के मुताबिक़ तेज बहादुर यादव के खिलाफ सीमा सुरक्षा बल का अनुशासन तोड़ने के लिए जांच शुरू की गई थी.
इस साल की शुरुआत में तेज बहादुर यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके तहलका मचा दिया था.
वीडियो में सीमा पर तैनात जवानों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया था.
हालांकि बीएसएफ़ ने खराब खाने की शिकायतों को खारिज किया था.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस वीडियो के सामने आने के बाद जांच का आदेश दिया था.
बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव की शिकायत का मामला दिल्ली हाई कोर्ट में भी उठा था और कोर्ट ने केंद्र से इस बारे में जवाब मांगा गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













