जवानों को जले परांठे, गृह मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

इमेज स्रोत, Tej Bahadur Yadav
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) के जवान तेज बहादुर यादव के लगाए आरोपों पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जल्द ही रिपोर्ट मांगी है.
राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है कि उन्होंने बीएसएफ़ जवान का पोस्ट किया वीडियो देखा है और गृह सचिव से कहा है कि वे तुरंत बीएसएफ़ से इस बारे में रिपोर्ट तलब करें और उचित कार्रवाई करें.

तेज बहादुर यादव ने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर कई वीडियो पोस्ट कर जवानों को मिलने वाले खाने की क्वालिटी और वरिष्ठ अधिकारियों पर कई तरह के आरोप लगाए थे.
बीएसएफ़ ने भी इन वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है. बीएसएफ़ के प्रवक्ता शुभेंदु भारद्वाज ने बीबीसी को बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

इमेज स्रोत, Tej Bahadur Yadav
उन्होंने आरोप लगाया था कि जवानों के हिस्से का सामान अधिकारी बाज़ार में बेच रहे हैं.
ये वीडियो फ़ेसबुक पर वायरल हो गए हैं. इनमें से एक वीडियो को एक लाख से अधिक बार शेयर किया जा चुका है.
एक अन्य वीडियो में जवान ने जले हुए परांठे दिखाए हैं और सवाल उठाया है कि क्या ऐसा खाना खाकर जवान सीमा पर ड्यूटी कर सकते हैं?
बीएसएफ़ के अधिकारिक अकाउंट से किए गए एक ट्वीट में कहा गया था, "बीएसएफ़ जवानों की देखभाल को लेकर बहुत संवेदनशील है. कुछ मामले अपवाद हो सकते हैं, अगर ऐसा है तो इसकी जांच की जाएगी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












