कश्मीर में सेना पर हमला, तीन सैनिकों की मौत

भारतीय सेना के जवान

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, सेना ने सघन तलाशी अभियान चालू कर दिया है. (फ़ाइल फ़ोटो)
    • Author, रियाज़ मसरूर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

भारत प्रशासित कश्मीर के अख़नूर ज़िले में एक हमले में भारतीय सेना के तीन जवान मारे गए हैं.

बटाला में सेना के जनरल इंजीनियरिंग कोर के सैनिकों पर की गई गोलीबारी में तीन सैनिकों की मौत हो गई है. हमलावर भागने में कामयाब रहे.

समझा जाता है कि यह चरमपंथी हमला है, हालांकि सेना ने आधिकारिक तौर पर ऐसा नहीं कहा है.

पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई है.

संदिग्ध हमलावरों को पकड़ने के लिए सेना सघन तलाशी अभियान चला रही है.

इसके पहले बीते अक्टूबर महीने में दक्षिणी ज़िले शोपियां में चरमपंथी हमले में तीन लोग घायल हो गए थे.

भारतीय सेना के जवान

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, (फ़ाइल फ़ोटो)

इन चरमपंथियों ने गांव जामनगरी में कश्मीरी पंडितों के शिविर के गार्ड पोस्ट पर हमला किया था और हमला करने के बाद वे भागने में कामयाब रहे.

पुलिस के अनुसार, घायलों में दो पुलिसकर्मी और एक कश्मीरी पंडित शामिल थे.

इसके पहले सितंबर में उरी में हुए चरमपंथी हमले में 17 सैनिकों की मौत हो गई थी.

बीते साल ही जुलाई में सीमावर्ती ज़िले कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम की थी.

उस दौरान एक भारतीय सैनिक की मौत हो गई थी. सेना के मुताबिक़, दोनों तरफ से हुई फ़ायरिंग के बाद चरमपंथी वहां से भाग गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)