क्रांतिकारी महिला थीं जयललिता: शत्रुघ्न सिन्हा

जयललिता

इमेज स्रोत, EPA

बीजेपी के नेता और फ़िल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि जयललिता हमारे बीच नहीं हैं ये मानना उनके प्रशंसकों के लिए आसान नहीं है

ऑडियो कैप्शन, 'रोल मॉडल की तरह देखता हूं जयललिता को'

शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि वो जयललिता को मैं एक रोल मॉडल की तरह देखता हूं.

जयललिता पोस्टर

इमेज स्रोत, Reuters

वो सही मायनों में एक क्रांतिकारी महिला थीं जिन्होंने अपने फ़िल्मी जीवन के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक जीवन में भी अपने संघर्ष करने की क्षमता और समर्पण को लेकर एक क्रांति पैदा की.

फ़िल्मों के पहले पायदान से लेकर आख़िरी पायदान तक उन्होंने ख़ुद को भारत की महान नायिका बनाकर पेश किया. वो अकल्पनीय और अविश्वसनीय है.

ये लोगों के लिए प्रेरणास्रोत की तरह है. फ़िल्मों में एक ऊंचाई पर जाने के बाद जिस तरह से उन्होंने राजनीतिक जीवन में सामाजिक जिम्मेवारी के साथ पदार्पण किया उसने उन्हें एक मुक़ाम तक पहुंचाया.

जयललिता

इमेज स्रोत, PTI

इस प्रतिबद्धता ने उन्हें तमिलनाडु की अम्मा का ख़िताब तक दिलवाया. उनकी यह यात्रा ना सिर्फ प्रशंसनीय और सराहनीय है, बल्कि अद्भुत है. महिलाओं के हक़ को उन्होंने एक मुक़ाम तक पहुंचाया.

ऑडियो कैप्शन, अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं जयललिता

उन्होंने राजनीतिक और फ़िल्मी जीवन में हमेशा जोश के साथ संयम भी बरता. उनका अपने मक़सद के प्रति जो समर्पण और प्रतिबद्धता थी उससे सभी को सीखने की ज़रूरत है.

(बीबीसी संवाददाता वात्सल्य राय से बातचीत पर आधारित)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)