जयललिता के जीवन की अनदेखी तस्वीरें

जयललिता
इमेज कैप्शन, 1948 में कर्नाटक के मैसूर में पैदा हुई जयललिता के दादा मैसूर के राजा के डॉक्टर थे
जयललिता
इमेज कैप्शन, जयललिता का परिवार 1952 में मैसूर से मद्रास आ गया था जहाँ उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की
जयललिता
इमेज कैप्शन, जयललिता ने सिर्फ़ 12 साल की उम्र में भरतनाट्यम का स्टेज शो किया जिसके बाद सुपरस्टार शिवाजी गनेशन ने कहा था कि वे एक दिन ज़रूर स्टार बनेंगी
जयललिता
इमेज कैप्शन, जयललिता की पहली फ़िल्म श्रीसैला संतम कन्नड़ में बनी थी जिसके बाद उन्हें 140 से अधिक फिल्मों में काम किया
जयललिता
जयललिता
इमेज कैप्शन, जयललिता इस तस्वीर में के. कामराज के साथ दिखाई पड़ रही हैं.
जयललिता
इमेज कैप्शन, जयललिता इस तस्वीर में अन्नादुरई के साथ दिख रही हैं.
जयललिता
इमेज कैप्शन, अयंगार ब्राह्मण परिवार में पैदा होने वाली जयललिता, ब्राह्मण विरोधी दलित चेतना आंदोलन के अग्रदूत रामास्वामी पेरियार के साथ
जयललिता
इमेज कैप्शन, जयललिता, उनकी माँ संध्या और कुछ अन्य अभिनेत्रियाँ तत्कालीन राष्ट्रपति राधाकृष्णन के साथ
जयललिता
इमेज कैप्शन, जयललिता इस तस्वीर में लाल बहादुर शास्त्री के साथ नज़र आ रही हैं.
जयललिता
इमेज कैप्शन, जयललिता इसमें एमजीआर और दूसरे कलाकारों के साथ नज़र आ रही हैं.
जयललिता
इमेज कैप्शन, जयललिता राजनीतिक करियर के शुरुआती दिनों में
जयललिता
इमेज कैप्शन, जयललिता इसमें बच्चों के साथ खाना खाते हुए नज़र आ रही हैं.
जयललिता
इमेज कैप्शन, एमजी रामचंद्रन ने अपनी पत्नी जानकी रामचंद्रन को नहीं बल्कि जयललिता को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया
जयललिता
इमेज कैप्शन, फ़िल्म समारोह के उदघाटन के दौरान राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी के साथ
जयललिता
इमेज कैप्शन, जयललिता ने अपना पहला राजनीतिक भाषण एआईडीएमके के सम्मेलन में दिया था जिसमें उन्होंने नारी शक्ति का आह्वान किया था
जयललिता
इमेज कैप्शन, जयललिता 1991 में तमिलनाडु की पहली महिला और सबसे युवा मुख्यमंत्री बनीं
जयललिता
इमेज कैप्शन, एमजीआर के निधन के बाद जयललिता ने पार्टी की पूरी कमान संभाल ली
जयललिता
इमेज कैप्शन, जयललिता की दिलचस्पी हमेशा लोकलुभावन और कल्याणकारी योजनाओं में रही, उन्होंने मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी के साथ सहयोग किया
जयललिता
इमेज कैप्शन, राजीव गांधी की हत्या के बाद जयललिता ने 1991 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन करके लड़ा था
जयललिता
इमेज कैप्शन, भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था
जयललिता
इमेज कैप्शन, एमजीआर की विशाल प्रतिमा के अनावरण के समय की तस्वीर, उन्होंने उनकी एमजीआर की विरासत को हमेशा जिंदा रखने की कोशिश की

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)