BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 27 मार्च, 2009 को 22:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बच्चे को लेकर मैडोना फिर विवाद में
मैडोना अपने बच्चों के साथ
मैडोना के अपने दो बच्चे पहले से ही हैं
मशहूर पॉप गायिका मैडोना अफ़्रीकी देश मलावी से एक और बच्चे को गोद लेना चाहती हैं लेकिन बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था 'सेव द चिल्ड्रन' की आपत्ति के बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया है.

संस्था ने मैडोना से अनुरोध किया है कि वे अपने इस निर्णय पर एक बार फिर से विचार करें.

उसका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चे को गोद लेने की वजह से एक ऐसी व्यवस्था बनती जा रही है जिसमें या तो बच्चों का उनके घरों से अपहरण हो रहा है या फिर माँ-बाप बच्चों को छोड़ रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि मैडोना ने तीन साल पहले मलावी से एक बच्चे को गोद लिया था और इसके बाद एक विवाद खड़ा हो गया था क्योंकि मलावी के क़ानूनों के अनुसार कोई विदेशी मलावी बच्चों को गोद नहीं ले सकता.

'सेव द चिल्ड्रन' का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चे को गोद तभी लेना चाहिए जब कोई और विकल्प न हो और ऐसा तभी करना चाहिए जब यह पूरी तरह से साबित हो जाए कि बच्चा अनाथ ही है.

मलावी जाएँगीं मैडोना

इस बार मैडोना मर्सी जेम्स नाम की 14 महीने की एक बच्ची को गोद लेना चाहती हैं.

संभावना है कि इसके लिए मैडोना सप्ताहांत में मलावी पहुँच जाएँगीं और सोमवार को हाईकोर्ट में गोद लेने की क़ानूनी प्रक्रिया पूरी करेंगीं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि इस बच्ची के माँ और बाप दोनों नहीं हैं और गोद लेने के पहले की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

यह बच्ची डेविड बैंडा की बहन बनेंगी. अफ़्रीकी मूल के डेविड को तीन साल पहले मैडोना ने गोद लिया था.

मैडोना का कहना है कि उनके बहुत से मलावियन मित्रों का कहना है कि मलावी से डेविड की एक बहन आनी चाहिए इसलिए वे इस पर विचार कर रही हैं.

लेकिन 'सेव द चिल्ड्रन' की आपत्ति के बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया है.

न्यूयॉर्क में मैडोना की प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. उधर मलावी में उनकी वकील ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इस तरह गोद लेने का विरोध करने वालों का कहना है कि मलावी की सरकार इस मामले में क़ानून को अनदेखा कर रही है.

मैडोनासबसे अमीर मैडोना
फ़ोर्ब्स डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक मौडोना सबसे अमीर महिला गायिका हैं.
मैडोनामैडोना पर नज़र
मलावी के मानवाधिकार संगठन अब पॉप स्टार मैडोना पर नज़र रखेंगे.
मैडोनाएक और विवाद
मैडोना ने जिस बच्चे को गोद लिया है उसके पिता ने कुछ सवाल उठाए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाँच करोड़ पाउंड का तलाक़
16 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडोना के पोप को अर्पण से विवाद
08 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडोना की चाहत, 'गाँधी जैसी बनूँ'
17 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडोना पर नज़र रखेंगे मानवाधिकार समूह
02 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
गोद लेना मैडोना के गले की हड्डी बनी
16 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
विवादित शो में मैडोना का पोप को निमंत्रण
06 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>