BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 सितंबर, 2008 को 12:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आशा भोसले का 75वां जन्मदिन
आशा भोसले
आशा भोसले को पदम विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है
हिंदी सिनेमा की जानी-मानी गायिका आशा भोसले सोमवार, आठ सितंबर को अपना 75वाँ जन्मदिन मना रही हैं.

50 सालों से भी ज़्यादा समय से आशा भोसले न जाने कितने गीतों को अपनी आवाज़ से सजाया है.

जन्मदिन के मौक़े पर आशा भोसले ने अपने परिवार के साथ वक़्त बिताया और अपने प्रशंसकों से भी मिलीं.

इस मौके पर उनका नया एलबम 'प्रेशस प्लेटिनम' भी लॉन्च किया गया है.

आशा ने गायिकी के अपने सफ़र में मधुबाला जैसी अभिनेत्रियों से लेकर काजोल तक सबके लिए गाने गाए हैं.

सम्मान

कुछ प्रमुख गाने
आइए मेहरबां
पिया तू अब तो आजा
इन आँखों की मस्ती के
मेरा कुछ सामान
ओ रे रंगीला
ज़रा सा झूम लूँ

आश भोसले का जन्म 1933 में हुआ. जिस समय आशा भोसले ने फ़िल्म उद्योग में क़दम रखा, उस वक़्त शमशाद बेग़म, गीता दत्त और लता मंगेशकर का बोलबाला था. लेकिन अपनी लगन और हुनर के बल पर आशा ने धीरे-धीरे कर गायन के क्षेत्र में जगह बनाई.

अब तक वे 12 हज़ार से ज़्यादा हिंदी और मराठी गाने गा चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने ओपी नैय्यर, शंकर जयकिशन, आरडी बर्मन, एसडी बर्मन और ख़य्याम से लेकर एआर रहमान जैसे संगीतकारों के साथ काम किया.

मधुबाला के लिए उन्होंने आइए मेहरबां गाया तो हेलन के लिए पिया तू अब तो आजा. उमराव जान में उन्होंने रेखा के लिए आवाज़ दी तो रंगीला में उन्होंने उर्मिला के लिए गाया.

1981 में उमराव जान ( दिल चीज़ क्या है) के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला तो 1986 में फ़िल्म इजाज़त के लिए ( मेरा कुछ सामान)

इसके अलावा वे कई बार फ़िल्मफे़यर अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं जिसमें पर्दे में रहने दो, दम मारो दम और ये मेरा दिल जैसे गीत शामिल हैं.

आशा भोंसले ने अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर के साथ भी कुछ गीत गाए हैं जिसमें ऐ काश किसी दीवाने को (आए दिन बहार के), मेरे महबूब में क्या नहीं ( मेरे महबूब) जैसे गाने शामिल है.

उन्हें इस साल पदम विभूषण से भी सम्मानित किया गया था.

ब्रेट लीगायक ब्रेट ली की धूम
आशा भोंसले के साथ ब्रेट ली का गाया हुआ गीत काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है.
हैलनआशा है तो मैं हूँ
हेलेन कहती हैं कि आशा भोंसले की आवाज़ के बगैर उनका वजूद न होता.
आशा भोसलेआशा का अकेलापन
मशहूर गायिका आशा भोसले को भला अकेलापन क्यों अच्छा लगता है...
आशा भोंसलेआशा का वीडियो रिलीज़
आशा भोंसले का नया वीडियो आशा ऐंड फ़्रेंड्स हुआ रिलीज़.
लता मंगेशकरलता जी से मुलाक़ात
पार्श्वगायन का पर्याय बन चुकीं लता मंगेशकर के साथ सुनिए 'एक ख़ास मुलाक़ात'.
इससे जुड़ी ख़बरें
नील मुकेश सहेजेंगे सुरों की विरासत
02 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैं बीती बातें नही दोहराती: ज़ीनत अमान
19 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शिल्पा शेट्टी के साथ एक मुलाक़ात
24 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडोना का विश्व दौरा
27 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
उर्मिला मातोंडकर बनीं गायिका
16 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>