|
गायन के मैदान में ब्रेट ली की धूम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली को अभी तक आपने घातक गेंदों से बल्लेलाज़ों को नचाते ही देखा होगा लेकिन उनका एक रूप और भी है. पिछले वर्ष नवंबर में बॉलीवुड की मशहूर गायिका आशा भोंसले के साथ उन्होंने हिंदी में गाना गाया और इस गीत पर अब करोड़ों भारतीय झूम रहे हैं. इस गाने में आशा गाती हैं, "क्या तुम मेरे हो, मेरे ही रहोगे.'' इसके जवाब में ब्रेट ली गाते हैं, ''हाँ, मैं तुम्हारा हूँ, तुम्हार ही रहूँगा.'' आशा भोंसले का यह एलबम आशा एंड फ़्रेंड्स के नाम से बाज़ार में आया है. इस एलबम में ब्रेट ली के अलावा संजय दत्त और उर्मिला मतोंडरकर ने भी गाना गया है. लोकप्रियता एक अहिंदी भाषी मशहूर शख़्सियत का एलबम के कुछ हिस्सों में हिंदी में गाना गाना लोगों को ख़ूब भाया और यह गीत भारत के कई शहरों में चलने वाले एफ़एम स्टेशन रेडियो स्टेशनों के चार्ट में तीसरे स्थान पर पहुँच गया.
यही नहीं इस गाने का वीडियो एलबम भी यू ट्यूब पर धूम मचा रहा है. इसमें ब्रेट ली गिटार बजाकर नाचते हुए नज़र आते हैं. ब्रेट ली ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान समय निकालकर इस गाने के बोल लिखे, स्टूडियो में इसकी रिकॉर्डिंग करवाई और यहाँ तक कि इस गाने के म्यूज़िक वीडियो में कमर थिरकाते भी नज़र आए. ऑस्ट्रेलिया में अपना म्यूज़िक बैंड रखने वाले ब्रेट ली को बॉलीवुड की फ़िल्मों में काम करने का भी प्रस्ताव मिल चुका है, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. इस गाने की शूटिंग के दौरान ब्रेट ली ने कहा था, '' आशा भोंसले के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा.'' इस गीत को कंपोज करने वाले समीर टंडन का कहना है, "मैदान पर भले ही ब्रेट ली एक तेज़ गेंदबाज़ हों पर संगीतकार के रूप में बेहद विनम्र है." | इससे जुड़ी ख़बरें उर्मिला मातोंडकर बनीं गायिका16 दिसंबर, 2006 | पत्रिका ज़्यादा अपील के कारण ली पर जुर्माना04 दिसंबर, 2006 | खेल कम हो रही है ब्रैडमैन में दिलचस्पी02 अक्तूबर, 2006 | खेल 'कलाकार अकेला रहे तो अच्छा है'07 जनवरी, 2006 | पत्रिका ब्रेट ली की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी22 दिसंबर, 2003 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||