|
नील मुकेश सहेजेंगे सुरों की विरासत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महान गायक मुकेश के पोते नील नितिन मुकेश का कहना है कि गायक परिवार से ताल्लुक़ रखने के कारण संगीत उनकी रगों में बहता है लेकिन वे अपनी पहचान अभिनेता के तौर पर बना रहे हैं. फ़िल्म 'जॉनी गद्दार'से सुर्खियों में आए नील ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि "मेरे पिता और दादा महान गायक थे, लेकिन मैं उनकी तरह नहीं हूँ. मैं कुछ वाद्य यंत्र अच्छी तरह से बजा लेता हूँ और अब अपनी अगली फ़िल्म 'फ्रीज' के लिए तीन-चार गाने कंपोज किए हैं जिन्हें मैं अपने यूएस दौरे से लौटने के बाद रिकॉर्ड करूँगा". ये पूछे जाने पर कि क्या गायन के क्षेत्र में भी हाथ आज़माने का इरादा है, इस पर वे हँसते हुए कहते हैं कि "इसका तो पता नहीं लेकिन इतना जरुर है कि बचपन से ही मेरी गाने में दिलचस्पी ज़रुर रही है". नील के पास इन दिनों बड़े बैनर की कई फिल्में हैं. वे जहां यशराज फिल्म्स के लिए काम कर रहे हैं, वहीं मधुर भंडारकर की फिल्म 'जेल' में भी नजर आएँगे. यशराज बैनर के साथ नील का पुराना रिश्ता रहा है, वो बाल कलाकार के तौर पर यशराज की कुछ फिल्मों में काम तो पहले ही कर चुके हैं लेकिन अब वो इस बैनर के तले बन रही फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं. यशराज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि "ये बैनर मेरे लिए परिवार की तरह है, यश अंकल और मेरे पिता जी काफी अच्छे दोस्त हैं, मुझे बेहद खुशी है कि एक बार फिर मैं इस बैनर तले बन रही फिल्म में काम करने जा रहा हूँ.". फिल्म के बारे में पूछे जाने पर नील जवाब देते हैं कि "इस फिल्म को कबीर ख़ान डायरेक्ट कर रहे हैं, मेरे अलावा इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम और कैटरीना कैफ भी होंगे. जॉन मेरा अच्छा दोस्त है और मैं उसके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूँ". उन्हें हाल ही में मधुर भंडारकर ने अपनी अगली फिल्म 'जेल' के लिए साइन किया है. मधुर के साथ काम करने को लेकर नील काफी खुश हैं. वो कहते हैं कि "मेरे लिए ये बड़ी गर्व की बात है कि मधुर भंडारकर जैसे निर्देशक ने मुझे अपनी फिल्म के लिए चुना है". तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके मधुर की ये फिल्म भारतीय जेलों की सच्चाई बयान करने की कोशिश होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें तनुजा की अगली फ़िल्म में राजीव18 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक मुलाक़ात गायक शान से19 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक और सीरियल किसर18 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस देशभक्ति दिखाएँगी मल्लिका शेरावत20 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप24 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच्चों ने नचाया आमिर ख़ान को28 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ज़िंदगी ज़िंदादिली का नाम है...30 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ज़ीनत का दम और मल्लिका का हुस्न01 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||