|
ज़िंदगी ज़िंदादिली का नाम है... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
घुटने के ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे फ़िल्म अभिनेता धर्मेंद्र कहते हैं कि वे ज़िंदादिल इंसान हैं और आगे की पारी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. धर्मेंद ने हाल ही में घुटने का ऑपरेशन करवाया है. मुंबई में फ़िल्म चमकू के म्यूज़िक रिलीज़ के मौके पर उन्होंने कहा कि परिवार और दोस्तों की दुआओं के चलते ही ठीक होकर वे वापसी कर रहे हैं. पिछले साल धर्मेंद्र लाइफ़ इन ए मेट्रो और जॉनी गद्दार में दिखे थे और उनके काम की काफ़ी तारीफ़ भी हुई थी. धर्मेंद्र ने बताया कि वे जल्द ही अपने बैनर की दो फ़िल्मों में नज़र आएँगे- एक में वे बॉबी दयोल के साथ होंगे और दूसरी फ़िल्म मास्टर्स में सनी और बॉबी दोनों होंगे. फ़िल्म चमकू में बॉबी दयोल, प्रियंका चोपड़ा, इरफ़ान खान, रितेश देशमुख, राजपाल यादव और डैनी ने काम किया है. इसका निर्देशन कबीर कौशिक ने किया है. इस सवाल के जवाब में कि क्या विजेता फ़िल्मस का बैनर केवल दयोल परिवार के लोगों को लेकर ही फ़िल्में बनाएगा या फिर नए लोगों को भी मौका देगा तो धर्मेंद्र का कहना था, "हर नवोदित कलाकार में मैं ख़ुद को देखता हूँ. मैने कई लोगों को मौका दिया है-अमृता सिंह, ट्विंकल खन्ना, निर्देशक इमतियाज़ अली और राज कुमार संतोषी." चमकू के बारे में धर्मेंद्र ने बताया कि ये एक ऐसे लड़के की कहानी है जिसकी परिवार की हत्या कर दी गई है और उसे बिहार में नक्सली पाल पोस कर बड़ा करते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'वर्ल्ड टूर का सिलसिला मैंने शुरु किया'29 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'अभिनेताओं को राजनीति से दूर रहना चाहिए'11 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'अपने' के प्रीमियर में लगी अपनों की भीड़02 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस अपनों के साथ आ रहे हैं धर्मेंद्र 27 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||