|
बीबीसी टेक वन में फ़िल्मी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी टेक वन बॉलीवुड के सबसे बड़े बी, जी हाँ, बिग बी, बताएंगे अपनी आने वाली फ़िल्म 'सरकार राज' के बारे में. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहु एश्वर्या राय बच्चन भी हैं. अमिताभ बच्चन बता रहे हैं अभिषेक के 'सरकार राज' में अभिनय के बारे में. लेकिन अभिषेक बच्चन कह रहे हैं कि फ़िल्म इंडस्ट्री में एक ही सरकार हैं और वो हैं उनके पिता. और हां, एश्वर्या राय बच्चन को भी आप सुन सकते हैं इस बीबीसी टेक वन में. वो भी 'सरकार राज' के अनुभव बांट रहीं हैं श्रोताओं के साथ. साथ ही हैं सरकार राज के निर्देशक राम गोपाल वर्मा भी, जो बता रहे हैं कि कैसे है ये 'सरकार राज' उनकी पहले आई फ़िल्म 'सरकार' से अलग. कुल मिलाकर इस बार बीबीसी टेक वन बच्चन परिवार और राम गोपाल वर्मा आपको बता रहे हैं कि कैसी है फ़िल्म 'सरकार राज'. और साथ ही जानिए बीबीसी टेक वन में फ़िल्म आलोचक सुभाष के झा से कि इस फ़िल्म पर राय भी. 'पाकीज़ा' और 'रज़िया सुल्तान' जैसी मशहूर फिल्में बनाने वाले कमाल अमरोही के पोते मशहूर अमरोही बॉलीवुड में आ रहे हैं फ़िल्म ‘हम से है जहाँ’ से. ख़ास बात ये कि इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ-साथ मशहूर ने पटकथा भी लिखी है और निर्देशन भी किया. तो ज़ाहिर है मशहूर अमरोही बताएँगे ही कि क्या वजह इस फ़िल्म लगभग सभी कुछ ख़ुद करने की?
और बीबीसी टेक वन साथ ही हैं टीवी के जाने माने एक्टर राजीव खंडेलवाल. राजीव हिंदी फ़िल्मों में प्रवेश कर रहे हैं फ़िल्म 'आमिर' के साथ. वो बता रहे हैं कि कैसी फ़िल्म है 'आमिर'. और हैं प्रसिद्ध अमेरिकी टीवी सीरिज़ पर आधारित फिल्म 'सेक्स ऐंड सिटी' की स्टार सेरा जेसिका पार्कर. वो ख़ुश हैं कि लोग इस टीवी सीरिज़ को बड़े पर्दे पर देख पाऐंगे. बात अपूर्व लाखिया नई फ़िल्म 'मिशन इस्तानबुल' की भी होगी. इस फिल्म में विवेक ओबरॉय और ज़ायेद ख़ान मुख्य भूमिका में हैं. दोनो ही बता रहे हैं तुर्की में फ़िल्म बनाने का अनुभव. साथ ही शिल्पा शेट्टी के करियर पर सुनिए उनका बिग ब्रदर के बाद से मंनोरंजन की दुनिया में सफ़र. |
इससे जुड़ी ख़बरें बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप01 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप24 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप02 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप08 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||