|
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी गपशप समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'. बीबीसी टेक वन में पूजा तिवारी इस हफ़्ते बताएँगी भारत में रिलीज़ हो रही फ़िल्मों के बारे में और उनके साथ होंगे बीबीसी हिंदी के फ़िल्म क्रिटिक तरण आदर्श. तरण आदर्श के साथ आप जान पाएँगे पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई फ़िल्मों की बॉक्स आफ़िस रिपोर्ट भी. इस हफ्ते सिनेमा हाल्स में पहुँच रही है यशराज बैनर की फ़िल्म 'टशन' जिसमें काम कर रहे हैं सैफ़ अली ख़ान, अनिल कपूर, करीना कपूर और अक्षय कुमार. फ़िल्म का निर्देशन किया है विजय कृष्ण आचार्य ने. निर्देशक राजतेश नायर की फ़िल्म 'सिर्फ़' भी क़िस्मत आज़माने उतर रही है मैदान में जिसमें काफ़ी समय बाद नज़र आएँगी मनीषा कोइराला. ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की पहली सालगिरह के मौक़े पर रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म सरकार राज का प्रोमो रिलीज़ हुआ और अमिताभ ने अमरीका में मौजूद ऐश और अभी को दी बधाई मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए. अर्जुन रामपाल बीबीसी टेक वन पर बताएँगे कि शाहरुख़ ख़ान की आईपीएल की टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' की सबसे बढ़िया बात क्या है.
ऐक्ट्रेस कोंकणा सेन बताएँगी कहानी फ़रहान अख़्तर की आने वाली फ़िल्म 'लक बाय चांस' की जिसमें वो काम कर रही हैं. ऐक्ट्रेस राखी सावंत बताएँगी कि शादी के उनके क्या प्लान्स हैं. ग्रैमी अवार्ड जीत चुकी सिंगर नोरा जोन्स की फ़िल्म 'माय ब्लूबेरी नाइट्स' के बारे में बताएँगी ख़ुद नोरा और जैकी चैन से जानेंगे उनकी लेटेस्ट फ़िल्म 'अनफ़ॉरबिडिन किंगडम' के बारे में. इसके अलावा जाने माने निर्देशक और निर्माता बी आर चोपड़ा का 94वाँ जन्मदिन मनाएँगे बीबीसी टेक वन में और बात होगी उनके भाई यश चोपड़ा, बेटे रवि चोपड़ा और ऐक्टर मुकेश खन्ना से. | इससे जुड़ी ख़बरें अगला भूतनाथ कौन होगा?22 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस निराले अंदाज़ में मनी पहली सालगिरह21 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||