BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 मई, 2008 को 10:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बच्चन परिवार का 'अन्फ़ॉर्गेटेबल' दौरा

अभिषेक, ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन
ऐसा पहली बार होगा जब बच्चन परिवार के तीन सदस्य एक साथ मंच पर होंगे
बच्चन परिवार सहित कई फ़िल्मी कलाकारों का विश्व दौरा ‘अन्फ़ार्गेटेबल’ जुलाई से शुरु होने जा रहा है.

इस दौरे के पहले चरण में ये फ़िल्मी सितारे टोरंटो, लॉस एंजिल्स, सैनफ्रांसिस्को, लंदन, ऐम्सटर्डम, न्यूयॉर्क, त्रिनिदाद ऐंड टौबोको और हस्टन जैसे दस प्रमुख शहरों में अपने स्टेज परफॉर्मेंस के जरिए दुनिया भर के लोगों का मनोरंजन करेंगे.

इस दौरे में अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या के अलावा अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित के साथ साथ रितेश देशमुख और प्रीति जिंटा भी शामिल होंगे.

'अन्फ़ार्गेटेबल' दौरे की शुरुआत टोरंटो शहर में 18 जुलाई को एक रंगारंग कार्यक्रम के जरिए होगी और उसके बाद भारतीय फ़िल्मों के ये सितारे अपना जलवा बिखेरना शुरु करेंगे.

 जैसा कि इस दौरे का नाम अन्फॉर्गेटेबल है और ये पूरी दुनिया में भारतीय फ़िल्मों के प्रशंसकों के लिए न भूलने वाला ही अनुभव होगा. हम सभी अपने चाहने वालों के मनोरंजन के लिए पूरी जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं
अभिषेक बच्चन

इन सभी कलाकारों ने अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल से समय निकालकर मुंबई में अपना अभ्यास भी शुरु कर दिया है.

ये कलाकार इस अभ्यास के दौरान डॉयलाग से लेकर नृत्य तक के अभ्यास में जुट गए हैं.

ऐसा पहली बार होगा जब फ़िल्मी दुनिया के प्रथम परिवार माने जाने वाले बच्चन परिवार के तीन सदस्य अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या एक साथ एक ही मंच से दुनिया भर के अपने प्रशंसकों से रूबरू होंगे.

अभिषेक का इंतज़ार

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फ़िल्म 'सरकार राज' के रिलीज़ होने का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

 इस दौरे का हिस्सा बनकर मैं काफ़ी खुश हूँ और अपने परिवार के साथ कजरारे गाने पर परफॉर्म करने के साथ साथ अपने दोस्तों अक्षय, माधुरी, प्रीति और रितेश की परफॉर्मेंस को लेकर खास उत्साहित हूँ. ये बहुत ही यादगार दौरा होगा
अभिषेक बच्चन

उन्होंने बताया,'' जैसा कि इस दौरे का नाम अन्फ़ार्गेटेबल है और ये पूरी दुनिया में भारतीय फ़िल्मों के प्रशंसकों के लिए न भूलने वाला ही अनुभव होगा. हम सभी अपने चाहने वालों के मनोरंजन के लिए पूरी जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं. ऐश्वर्या अपनी फ़िल्मों के कुछ गानों के साथ साथ देवदास के डोला रे में माधुरी दीक्षित के साथ परफॉर्म करेंगी.''

उनका कहना था,'' इस दौरे का हिस्सा बनकर मैं काफ़ी खुश हूँ और अपने परिवार के साथ कजरारे गाने पर परफॉर्म करने के साथ साथ अपने दोस्तों अक्षय, माधुरी, प्रीति और रितेश की परफॉर्मेंस को लेकर खास उत्साहित हूँ. ये बहुत ही यादगार दौरा होगा.''

मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा और रितेश देशमुख भी इस दौरे की तैयारी में लगे हैं.

इस दौरे का ख़ास आकर्षण रहेंगे खिलाड़ी अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित.

इन सभी कलाकारों के परफॉर्मेंस के लिए विशेष संगीत देने का काम करेगी संगीत की मशहूर जोड़ी विशाल-शेखर और कोरियोग्राफ़ी का जिम्मा संभालेंगे मशहूर कोरियोग्राफ़र श्यामक डावर.

बच्चन परिवारसफलता की प्रार्थना
'सरकार राज' की सफलता के लिए नंगे पाँव सिद्धिविनायक मंदिर पहुँचा बच्चन परिवार.
अमिताभ बच्चन'अभी मैं थका नहीं हूँ'
अमिताभ बच्चन की अगले पाँच साल की योजना में भी काम ही काम है.
अमिताभ बच्चनछा गए 'बिग बी'
अमिताभ ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. एक्टिंग से नहीं बल्कि..
ऐश्वर्या राय ऐश्वर्या से एक मुलाक़ात
दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत शख़्सियतों में शुमार ऐश्वर्या राय के साथ एक मुलाक़ात.
अमिताभ बच्चनछोटे पर्दे पर वापसी
अमिताभ एक बार फिर छोटे पर्दे पर एक रियलिटी शो के माध्यम से नज़र आएंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
बच्चों के लिए बिग बी का तोहफ़ा
13 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरुख़ से माफ़ी माँग सकता हूँ: अमिताभ
18 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अगला भूतनाथ कौन होगा?
22 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमिताभ ने आइफ़ा नामांकन घोषित किए
15 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमिताभ बच्चन की छोटे पर्दे पर वापसी
31 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
होली, 'आरके' से 'प्रतीक्षा' तक
21 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>