BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 20 अप्रैल, 2008 को 01:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक मुलाक़ात ललित मोदी के साथ

ललित मोदी
ललित मोदी ने बीबीसी के भारत संपादक के साथ लंबी बातचीत की
ललित मोदी से मेरी पहली मुलाक़ात करीब पाँच साल पहले जयपुर के रामबाग पैलेस में हुई थी. जो पैलेस अब होटल बन चुके हैं, उनमें से रामबाग पैलेस मेरी नज़र में दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत राजमहलों में से है.

अगर मैं जयपुर में हूँ तो दिन में एक चक्कर रामबाग का तय है और वहीं एक मित्र ने परिचय कराया एक सांवले रंग के, चश्मा लगाए, आम कद-काठी के सिगरेट फूँकते शख़्स से.

यह ललित मोदी हैं, मेरे मित्र ने कहा.

ललित मोदी- नाम से कोई घंटी नहीं बजी. उस समय मैं क्या देश में बहुत कम लोग जानते होंगे ललित मोदी को.

चाय के प्याले पर ललित मोदी ने मुझे बताया कि वह व्यवसायी हैं और राजस्थान क्रिकेट संघ के सदस्य बनने वाले हैं.

क्रिकेट की राजनीति की पेचीदगियाँ वह समझते दिखते थे और क्रिकेट की व्यवसायिक संभावनाओं के बारे में भी उनकी पकड़ ठीक ही दिखी.

पहली नज़र में मैं जो उन्हें भाँप पाया तो वे काफ़ी ऊर्जावान नज़र आए,
बहुत तेज़ी से बोलते थे और नई सिगरेट कुछ जल्दी ही सुलगाते थे.

लग रहा था कि वह जल्दी में हैं. उनकी उम्र भी काफ़ी कम दिख रही थी, जबकि वह करीब 40 साल के हैं. भारत में क्रिकेट की राजनीति की जितनी बारीकियां वह जानते थे, उससे मैं प्रभावित हुआ.

लेकिन हमारी पहली मुलाक़ात में मुझे ऐसा कुछ नहीं लगा जिससे मैं अंदाज़ा लगा पाता कि आने वाले दिनों में वो भारतीय क्रिकेट के प्रशासक के रूप में इतना नाम कमाने वाले थे. इसके बाद हम कभी-कभार ही मिले.

भारत के कैरी पैकर

लेकिन अगर आप भारतीय हैं और आपको क्रिकेट से प्यार है तो आपका ललित मोदी के करियर से साबका न पड़ा हो, ऐसा संभव नहीं है.

आईपीएल का उद्घाटन समारोह
रंगारंग समारोह के बीच पहली आईपीएल 18 अप्रैल को शुरू हुई

राजस्थान क्रिकेट संघ के सदस्य से लेकर अध्यक्ष पद तक का सफ़र, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की हार तय कर उन्हें भारतीय क्रिकेट में अप्रासंगिक बना देना, पहले बीसीसीआई उपाध्यक्ष बनना और फिर भारतीय क्रिकेट का चेहरा-मोहरा बदल देने वाले आईपीएल के चेयरमैन पद पर आसीन होना, भारतीय क्रिकेट में ललित मोदी के योगदान के चलते ही उनकी तुलना अब ऑस्ट्रेलिया के कैरी पैकर से की जाने लगी है.

ये सब नहीं होता अगर 1993 में क्रिकेट लीग शुरू करने का ललित मोदी का प्रस्ताव बीसीसीआई ने मान लिया होता.

पिछले हफ्ते मुंबई में जुहू बीच स्थित अपने खूबसूरत बंगले पर मुलाक़ात के दौरान उन्होंने मुझसे कहा, “1993-94 में हम एक खेल चैनल और एक इंटरसिटी लीग शुरू करना चाहते थे. हमने उस समय बीसीसीआई को एक करोड़ बीस लाख डॉलर की मोटी रकम का प्रस्ताव भी दिया था. लेकिन तब क्रिकेट बोर्ड पर बिचौलियों और उन लोगों का कब्ज़ा था जिनके निहित स्वार्थ थे. यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया और हमें बड़ा आर्थिक नुक़सान हुआ.”

ललित मोदी ने कहा, “उसी दिन मैने तय किया कि चीज़ों को सही करने के लिए मुझे बीसीसीआई में होना चाहिए.”

इसके बाद हालात बदले. देखिए कैसे!

बीसीसीआई हमेशा से ही अमीर खेल संगठन रहा है. क्रिकेट का दीवाना देश इसकी गारंटी भी देता है.

लेकिन तीन साल पहले जब मोदी ने बीसीसीआई की व्यावसायिक गतिविधियां अपने हाथ में लीं, तब से बीसीसीआई के खजाने में भारी वृद्धि हुई है.

अनुभव का फ़ायदा

मोदी का परिवार तंबाकू, एग्रोकेमिकल्स, शिक्षा, मार्केटिंग और मनोरंजन के क्षेत्र में रहा है.

इसके अलावा मोदी भारत की सफलतम तंबाकू कंपनियों में से एक गॉडफ़्रे फिलिप्स के बोर्ड में भी रहे हैं.

 मैं हमेशा ऐसा करता हूँ. लेकिन लोगों को दाद देनी चाहिए कि बीसीसीआई लचीला संगठन है और हम पर हमेशा बहुत दबाव रहता है
ललित मोदी

मोदी के इस कारोबारी पृष्ठभूमि से बीसीसीआई को भारत का मुनाफ़े का व्यावसायिक प्रतिष्ठान बनाने में मदद मिली.

तीन साल में बीसीसीआई की सालाना आय सात गुना बढ़कर एक अरब डॉलर पहुँच गई है. लेकिन अधिकतर लोगों का मानना है कि सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है.

मोदी की साहसिक सोच इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल से क्रिकेट के नई ऊंचाइयां छूने की संभावना है.

लीग के तहत बॉलीवुड स्टार और उद्योगघरानों के स्वामित्व वाली आठ टीमें 20-20 ओवरों के मुक़ाबले में अगले सात हफ़्तों तक एक-दूसरे से टकराएंगी.

जिस रफ़्तार से वे काम को अंजाम देने में लगे हुए हैं, बहुत लोगों को ये लगने लगा है कि सत्ता उनके सर चढ़कर बोलने लगी है और इसने उन्हें घमंडी, असभ्य, असहनशील बना दिया है.

मोदी भी मानते हैं कि वे कूटनीति नहीं जानते. वो कहते हैं, “मेरी दिक्कत ये है कि जब मुझे कोई काम मिलता है तो वह चाहे फिर कितना ही मुश्किल और कठिन हो, मैं अपने निजी हितों को एकतरफ़ रखते हुए इसे पूरा करने की कोशिश करता हूँ. ऐसा करना हमेशा आसान नहीं होता. तमाम दबाव में जब आप पारदर्शिता और समझौता किए बिना काम करते हैं तो इस बात की संभावना रहती है कि किसी के साथ आपका रवैया सख्त हो.”

लेकिन जब वे ये पाते हैं कि वास्तव में ग़लती उनकी थी तो क्या वह फ़ोन पर माफ़ी मांगते हैं, मोदी कहते हैं, “मैं हमेशा ऐसा करता हूँ. लेकिन लोगों को ये भी सोचना चाहिए कि बीसीसीआई में कम लोग हैं और हम पर हमेशा बहुत दबाव रहता है.”

मुखर व्यक्तित्व

सीधी सपाट बात और कभी-कभार के गुस्से के अलावा ललित मोदी हठधर्मी प्रवृत्ति के भी हैं.

वो कहते हैं, “किसी ने नहीं सोचा था कि जगमोहन डालमिया को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से कभी हटाया जा सकता है. अब लग रहा है कि शरद पवार की अगुवाई में हमारी टीम के सामने कोई टिक नहीं सकता. लेकिन बीसीसीआई के चुनाव जीतने के लिए हमें अच्छा प्रदर्शन करते रहना होगा.”

 पिछले कई वर्षों से अधिकांश कमाई भारत से होने के बावजूद किसी ने भी हमारी परवाह नहीं की. लेकिन इसमें हमारा भी दोष था. हम शायद कुछ ज़्यादा ही डर-डर कर चल रहे थे. यह असंतुलन दूर होना चाहिए और हमें खुशी है कि अब ऐसा हो रहा है
ललित मोदी

इसके बाद वे थोड़ा मुस्कराकर कहते हैं, “हां, अच्छा काम करने के बावजूद भी हम चुनाव हार सकते हैं.”

मोदी का कहना है कि बीसीसीआई पदाधिकारियों की किस्मत का फैसला 31 वोटों से होता है और चुनाव में सिर्फ़ बेहतर काम ही जीत का एकमात्र आधार नहीं हो सकता.

जिस किसी ने भारतीय क्रिकेट प्रशासन की पेचीदगियों को करीब से देखा है, वो इस बात को मानेगा.

लेकिन हाल ही में बीसीसीआई के संविधान में संशोधन की बदौलत मोदी ने खुद को अगले पाँच साल के लिए आईपीएल चेयरमैन के रूप में पक्का कर लिया है.

मोदी नहीं मानते कि आईपीएल कभी टेस्ट या सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए ख़तरा बनेगी और इसकी वजह वो ‘इस फॉर्मेट से जुड़ा राष्ट्रीय गौरव और जोश’ बताते हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय क्रिकेट की दबंग छवि के बारे में वो क्या सोचते हैं? कुछ देर सोचने के बाद ललित मोदी थोड़ा मुस्कराते हैं जैसे कह रहे हों आखिर शिकायत किसको है.!

वो कहते हैं, “पिछले कई वर्षों से अधिकांश कमाई भारत से होने के बावजूद किसी ने भी हमारी परवाह नहीं की. लेकिन इसमें हमारा भी दोष था. हम शायद कुछ ज़्यादा ही डर-डर कर चल रहे थे. यह असंतुलन दूर होना चाहिए और हमें खुशी है कि अब ऐसा हो रहा है.”

अक्षय कुमारअक्षय से एक मुलाक़ात
बॉलीवुड के हैंडसम और सबसे फ़िट हीरो अक्षय कुमार से एक मुलाक़ात.
प्रीति ज़िंटा एक मुलाक़ात:प्रीति से
बीबीसी हिंदी के विशेष कार्यक्रम 'एक मुलाक़ात' में प्रीति ज़िंटा से बातचीत.
अभिनेत्री विद्या बालनमुलाक़ात विद्या बालन से
इस बार एक ख़ास मुलाक़ात नई पीढ़ी की अभिनेत्री विद्या बालन के साथ.
दीपिका पादुकोणदीपिका से एक मुलाक़ात
अपनी पहली ही फ़िल्म से धमाका करने वालीं दीपिका पादुकोण से एक मुलाक़ात.
प्रियंका चोपड़ाप्रियंका से एक मुलाक़ात
बॉलीवुड की हसीन और सफल अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से एक मुलाक़ात.
ऐश्वर्या राय ऐश्वर्या से एक मुलाक़ात
दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत शख़्सियतों में शुमार ऐश्वर्या राय के साथ एक मुलाक़ात.
इससे जुड़ी ख़बरें
संघर्ष करके शिखर तक पहुँचे सोनू
25 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लता मंगेशकर के साथ 'एक मुलाक़ात'
01 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुनिधि चौहान के साथ 'एक मुलाक़ात'
13 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अनिल कपूर के साथ 'एक मुलाक़ात'
29 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
गोविंदा के साथ 'एक मुलाक़ात'
05 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्मृति ईरानी के साथ एक मुलाक़ात
27 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक मुलाक़ात अभिनेता ओम पुरी के साथ
06 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>