BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 21 मार्च, 2008 को 17:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
होली के रंग, गीतों के संग...
रेखांकन-हेम ज्योतिका
रेखांकन-हेम ज्योतिका
होली के कुछ प्रसिद्ध गीत

जब फागुन रंग झमकते हों
तब देख बहारें होली की

परियों के रंग दमकते हों
खूँ शीशे जाम छलकते हों
महबूब नशे में छकते हों
तब देख बहारें होली की

नाच रंगीली परियों का
कुछ भीगी तानें होली की
कुछ तबले खड़कें रंग भरे
कुछ घुँघरू ताल छनकते हों
तब देख बहारें होली की

मुँह लाल गुलाबी आँखें हों
और हाथों में पिचकारी हो
उस रंग भरी पिचकारी को
अंगिया पर तककर मारी हो
सीनों से रंग ढलकते हों
तब देख बहारें होली की

जब फागुन रंग झमकते हों
तब देख बहारें होली की

- नज़ीर अकबराबादी

**********************

बहुत दिन बाद कोयल
पास आकर बोली है
पवन ने आके धीरे से
कली की गाँठ खोली है.

लगी है कैरियां आमों में
महुओं ने लिए कूचे,
गुलाबों ने कहा हँस के
हवा से अब तो होली है.

-त्रिलोचन

***********************

गले मुझको लगा लो ए दिलदार होली में
बुझे दिल की लगी भी तो ए यार होली में.

नहीं यह है गुलाले सुर्ख़ उड़ता हर जगह प्यारे,
ये आशिक ही है उमड़ी आहें आतिशबार होली में.

गुलाबी गाल पर कुछ रंग मुझको भी जमाने दो,
मनाने दो मुझे भी जानेमन त्योहार होली में.

है रंगत जाफ़रानी रुख़ अबीरी कुमकुम कुछ है,
बने हो ख़ुद ही होली तुम ए दिलदार होली में.

रसा गर जामे-मय ग़ैरों को देते हो तो मुझको भी,
नशीली आँख दिखाकर करो सरशार होली में.

-भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

विष्णु नागर
सुपरिचित कवि विष्णु नागर की चार कविताएँ.
भगवत रावत
इस अंक में भगवत रावत की कुछ कविताएँ.
इससे जुड़ी ख़बरें
ओम निश्चल के गीत
23 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ज्ञान प्रकाश विवेक की गज़लें...
16 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
राहुल राजेश की कविताएँ
09 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जयकृष्ण राय तुषार के गीत
01 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पंकज पराशर की कविताएँ
19 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लक्ष्मीशंकर वाजपेयी की ग़ज़लें
21 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बालस्वरूप राही की गज़लें
10 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>