BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 10 नवंबर, 2006 को 13:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बालस्वरूप राही की गज़लें
ग़ज़लें

अक्ल ये कहती है, सयानों से बनाए रखना
दिल ये कहता है, दीवानों से बनाए रखना

रेखांकन - लाल रत्नाकर

लोग टिकने नहीं देते हैं कभी चोटी पर
जान-पहचान ढलानों से बनाए रखना

जाने किस मोड़ पे मिट जाएँ निशां मंज़िल के
राह के ठौर-ठिकानों से बनाए रखना

हादसे हौसले तोड़ेंगे सही है फिर भी
चंद जीने के बहानों से बनाए रखना

शायरी ख़्वाब दिखाएगी कई बार मगर
दोस्ती ग़म के फ़सानों से बनाए रखना

आशियाँ दिल में रहे आसमान आँखों में
यूँ भी मुमकिन है उड़ानों से बनाए रखना

दिन को दिन, रात को जो रात नहीं कहते हैं
फ़ासले उनके बयानों से बनाए रखना

एक बाज़ार है दुनिया जो अगर ‘राही जी’
तुम भी दो-चार दुकानों से बनाए रखना

**************************************

अचानक दोस्ती करना, अचानक दुश्मनी करना
ये उसका शौक है यारों सभी से दिल्लगी करना

सभी जज़्बात को दीवानगी की हद समझते हैं
ये ऐसा दौर है इसमें संभल कर शायरी करना

अंधेरे आँधियाँ बनकर चिरागों को बुझाते हैं
बड़ा मुश्किल है दुनिया में ज़रा सी रौशनी करना

खिजाएँ ढूँढती फिरती हैं बाग़ों में बहारों को
न लब पर फूल महकाना, न आँखें शबनमी करना

वफ़ा के नाम पर ‘राही’ चलन है बेवफ़ाई का
न इसके नाम अपनी रूह की कोई खुशी करना

******************************************

बालस्वरूप राही
एफ-3/10 मॉडल टाउन
फेज-II, दिल्ली

इससे जुड़ी ख़बरें
भगवत रावत की कविताएँ
02 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अचला शर्मा की कुछ कविताएँ
26 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
यश मालवीय के नवगीत
19 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कुँअर बेचैन के कुछ दोहे
12 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
असद ज़ैदी की तीन कविताएँ
06 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कीर्ति चौधरी की तीन कविताएँ
22 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अरुण कमल की तीन कविताएँ
14 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
त्रिलोचन की दो कविताएँ
07 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>