BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 अक्तूबर, 2006 को 12:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यश मालवीय के नवगीत

रेखांकनः डॉक्टर लाल रत्नाकर
घर में ही घर चुप रहते हैं

नींव के पत्थर चुप रहते हैं
हम तो अक्सर चुप रहते हैं

खिड़की दरवाज़े दीवारें
देखें खिंची हुई तलवारें

डोला करती हैं छायाएँ
घर में घर चुप रहते हैं

अबाबील सी हर सच्चाई
दिखकर छुप जाती ऊँचाई

ख़ुद हैरत में हैं तकरीरें
बाहर भीतर चुप रहते हैं

रेतघड़ी सुनसान सजाए
सिर्फ़ रात का समय बजाए

खाते हैं धोखे पर धोखा
आँसू पीकर चुप रहते हैं

सड़क पहाड़ों की ज्यों टूटे
सपने पड़ जाते हैं झूठे

ये कैसा मौसम आया
मस्त कलंदर चुप रहते हैं

पानी का खारापन चखते
साहिल मुँह पर ऊँगली

लहरों की सीना ज़ोरी पर
नदी समंदर चुप रहते हैं

पर्वत सागर नदियों झीलों
चलते जाते मीलों मीलों

सबसे जीते ख़ुद से हारे
कई समंदर चुप रहते हैं

जलती बुझती हैं कंदीलें
चुभती सन्नाटे की कीलें

मन कुछ कहता नहीं कि मन में
उठे बवंडर चुप रहते है

********************

पानी भी धुआँ देने लगा

प्यास के हर प्रश्न पर सूखा कुआँ देने लगा
आग की क्या बात, पानी भी धुआँ देने लगा


मरे पशु की गंध से भारी हुए रस्ते
रो रहे हैं लोग, केवल हादसे हँसते
जो मिला बस थके काँधों पर जुआ देने लगा

युग पुरूष, युगबोध के और हुए दीखे
भीड़ में चुप रहे पर सुनसान में चीख़े
मौत का डर मगर जीने की दुआ देने लगा

बस जंयती, पुण्यतिथियों में उमर बीती
किस घड़ी में कलेंडर से दोस्ती की थी
वक़्त नंगा तार बिजली का छुआ देने लगा

‘लोनमेला’ देख सब मेले हुए फीके
उस तरह मर लिया, मर लो इस तरह जी के
जो नहीं था, क्लास अपना बुर्जु़आ देने लगा

हो रहा जो, कभी उसकी भी वजह देखो
आँख जल जाए न सपने इस तरह देखो
स्वयं को आवाज़ बूढ़ा ‘हरखुआ’ देने लगा.

**********************************************

इससे जुड़ी ख़बरें
असद ज़ैदी की तीन कविताएँ
06 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जया जादवानी की दो कविताएँ
28 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कीर्ति चौधरी की तीन कविताएँ
22 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अरुण कमल की तीन कविताएँ
14 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
त्रिलोचन की दो कविताएँ
07 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सम्बलपुर एक्सप्रेस
28 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नींद में सपना, सपने में घर
15 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कायांतरण
08 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>