BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 28 सितंबर, 2006 को 23:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जया जादवानी की दो कविताएँ

कविताएँ

जब प्रेम नहीं होगा

यातना नहीं होगी, न दुख
पीड़ा भरी उत्सुकता नहीं होगी
लहरे दुनियावी पटक-पटक कर धोंएंगी देह
उछाल देगीं किनारे पर
न चाह होगी उठकर खड़े होने की
न सुखाने की धूप में खुद को
न स्वप्न बिन बुलाया
न चाँदनी रात होगी घायल
एकांत की खौफनाक नंगी चोटी पर
जमकर बर्फ हो जाने का भय नहीं होगा
न रूदन होगा किसी सुराख से निकलता
न हँसी होगी झमाझम बरसती
नींद पड़ी होगी बिल्ली के बच्चे सी भीतर
ठंडी रातों में अलसाई
बिछौना सर्द होने का भय नहीं होगा आँखों को
बंद रहेंगे किवाड़ पलकों के हर वक़्त
प्रतीक्षा नहीं होगी, उम्मीद भी नहीं
सुबह नहीं होगी, शाम भी नहीं
आ खड़ी होगी मृत्यु इक दिन चुपचाप सिरहाने
आँख मूंद उसे अदिखा करने का नाटक नहीं होगा
न होगी जीने की हसरत, न पुकार
‘रूके रहना, फिर आएंगे, फिर-फिर आएगें’
नहीं कहेंगे किसी को
बिना शोर मचाए चले जाएगें चुपचाप
जब प्रेम नहीं होगा, कुछ भी नहीं होगा.

कोई नहीं सुनता

कोई नहीं सुनता
देवताओं को तो अप्सराओं का
नाच देखने से फुरसत नहीं
वृक्ष से कहो तो वह बस अपनी
शाख पर लदे फूलों को सुनना चाहता है
जड़ें जाने क्या खोज रहीं
अंधेरी तटों के संसार में
जल को तो बताना ही बेकार है
इतने ही वेग से भागता है नदी की ओर
कि हैरान रह जाता है आसमां भी
बादलों को तो अपनी चादर पर
नक्काशी बनाने से अवकाश नहीं
बड़ी देर से कूकती एक कोयल
उड़ गई शाख से बिना कुछ सुने
कहूं तो कहूं किससे
दुनिया भागी जा रही पता नहीं किस ओर
घुमती हूं अपने पिंजर में
बिना खटखटाए दरवाजा
उगती हूँ अपनी आँखों में
आप ही चुपचाप
कहती हूँ आप-आप से
रब्बा! मैंने देखी है उसकी
आँखों में अपने लिए नमी.

**********************************

इससे जुड़ी ख़बरें
कीर्ति चौधरी की तीन कविताएँ
22 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अरुण कमल की तीन कविताएँ
14 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
त्रिलोचन की दो कविताएँ
07 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सम्बलपुर एक्सप्रेस
28 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नींद में सपना, सपने में घर
15 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कायांतरण
08 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>